scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

विवादों में आना पड़ा भारी, रियलिटी शोज से आनन-फानन दूर हुए ये सेलेब्स

शिल्पा शेट्टी
  • 1/8

इन दिनों शिल्पा शेट्टी डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 4 के सेट से नदारद हैं. वे शो को जज करती हैं. लेकिन जबसे उनके पति राज कुंद्रा का नाम पोर्नोग्राफी केस में आया है, शिल्पा शो में नजर नहीं आई हैं. आने वाले एपिसोड्स में भी शिल्पा शेट्टी नजर नहीं आने वाली हैं. ये पहली बार नहीं है जब किसी विवाद में फंसने के बाद सेलेब्स को रातोरात रियलिटी शो से दूर होना पड़ा हो. सोशल मीडिया ट्रोलिंग, चैनल और मेकर्स के दबाव के चलते इन सेलेब्स को शो छोड़ना पड़ता है. जानते हैं ऐसी ही सेलेब्स के बारे में.

शिल्पा शेट्टी
  • 2/8


शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड डीवा शिल्पा शेट्टी को पति राज कुंद्रा की वजह से ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा है. अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में राज कुंद्रा की तो सोशल मीडिया पर धज्जियां उड़ रही है, हेटर्स शिल्पा शेट्टी को भी नहीं बख्श रहे हैं. शिल्पा को राज के विवाद में आने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.

शिल्पा शेट्टी
  • 3/8

उनके हाथों से कई बिजनेस डील्स और ऐड्स चले गए हैं. वहीं सुपर डांसर 4 के सेट पर शिल्पा शेट्टी नहीं दिख रही हैं. लाजमी है मेकर्स ऐसे माहौल में शिल्पा को ऑनबोर्ड लाकर शो को विवाद में नहीं लाना चाहते होंगे. 

Advertisement
नवजोत सिंह सिद्धू
  • 4/8

नवजोत सिंह सिद्धू
जबसे कपिल शर्मा का कॉमेडी शो शुरू हुआ था तभी से शो के परमानेंट गेस्ट नवजोत सिंह सिद्धू थे. साल 2019 में सिद्धू के पुलवामा हमले पर दिए बयान का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा था. #BoycottKapilSharmaShow ट्रेंड होने लगा था. जिसके बाद सिद्धू को चैनल ने शो से हटा दिया था. सिद्धू को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया. यूजर्स ने सिद्धू को शो से बाहर निकालने की मांग की थी. इसके बाद सिद्धू को शो में अर्चना पूरण सिंह ने रिप्लेस किया.

पपॉन 
  • 5/8


पपॉन 
सिंगर पपॉन को उनकी एक हरकत ने रातोरात शो से बाहर का रास्ता तो दिखाया ही, बदनाम भी किया. वे वॉयस इंडिया किड्स के मेंटर थे. उन्होंने होली पर अपनी टीम के बच्चों के साथ जश्न मनाते हुए फेसबुक लाइव किया था. इस दौरान वे असम की सिंगर को किस करते दिखे. ये क्लिप आते ही वायरल हो गई और पपॉन ट्रोल होने लगे. बाद में उन्होंने माफी मांगी. पपॉन के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत शिकायत दर्ज की गई थी.
 

अनु मलिक
  • 6/8

अनु मलिक
मशहूर कंपोजर और सिंगर अनु मलिक पर मीटू का आरोप लगा था. आरोपों के घेरे में आने के बाद अनु मलिक को आनन फानन इंडियल आइडल के जज की कुर्सी से हाथ धोना पड़ा था. अनु मलिक की काफी फजीहत हुई थी. इसलिए मेकर्स ने अगले सीजन में भी अनु मलिक को लेने का रिस्क नहीं लिया था. हालांकि सीजन 12 में अनु मलिक फिर से जज बने हुए हैं. अब उनके खिलाफ चला मामला भी शांत हो चुका है.
 

मधुरिमा तुली
  • 7/8


मधुरिमा तुली
मधुरिमा तुली ने बिग बॉस सीजन 13 में पार्टिसिपेट किया था. शो में वे अपने एक्स बॉयफ्रेंड विशाल आदित्य सिंह संग दिखी थीं. शो में दोनों का कभी प्यार तो कभी नफरतें दिखीं. दोनों के बीच मनमुटाव इस कदर दिखा कि मधुरिमा ने गुस्से में विशाल आदित्य सिंह को फ्राई पैन से पीटा था. इस हिंसक बिहेवियर के लिए मधुरिमा को शो से बाहर होना पड़ा था.
 

दृष्टि धामी
  • 8/8

दृष्टि धामी
टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने सेलेब्रिटी डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 7 को होस्ट किया था. वे इस शो को रणवीर शौरी के साथ होस्ट कर रही थीं. दृष्टि की होस्टिंग को ट्रोल किया गया था. उनकी होस्टिंग स्किल्स पर लोगों ने सवाल उठाए थे. इसके बाद चैनल को मजबूरन दृष्टि को शो से हटाना पड़ा था. 
 

Advertisement
Advertisement