scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

धर्म के रास्ते पर चलने के लिए इन एक्ट्रेसेज ने छोड़ा शोबिज

जायरा वसीम
  • 1/9

कभी बॉलीवुड का उभरता सितारा रहीं जायरा वसीम की अब शादी हो गई है. जायरा ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शोहर संग फोटो शेयर कर इस बात का ऐलान किया. 24 साल की एक्ट्रेस की शादी की फोटोज ने सभी को चौंका दिया था.

जायरा वसीम
  • 2/9

तस्वीर में जायरा और उनके शोहर को साथ खड़े देखा जा सकता है. दोनों के चेहरे नजर नहीं आ रहे हैं. नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं जायरा ने साल 2019 में शोबिज की दुनिया को अलविदा कह दिया था. उन्होंने ऐलान किया था कि धर्म के रास्ते पर चलने वाली हैं. जायरा के अलावा भी कई एक्ट्रेसेज ऐसी रही हैं जिन्होंने धर्म और भक्ति का मार्ग लेकर एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया को छोड़ा है.

सना खान
  • 3/9

टीवी एक्ट्रेस रहीं सना खान ने साल 2020 में ग्लैमर वर्ल्ड को छोड़ अल्लाह के बताए रास्ते पर चलने का ऐलान किया था. इसइ साल उन्होंने सूरत के बिजनेसमैन और मौलवी अनस सईद से इंटीमेट सेरेमनी में निकाह भी किया था. अब सना सभी को इस्लाम का पाठ पढ़ाती हैं. दो बच्चों की मां बन चुकी हैं और अपनी जिंदगी में खुश हैं.

Advertisement
ममता कुलकर्णी
  • 4/9

बॉलीवुड की विवादित हसीनाओं में से एक रहीं ममता कुलकर्णी को इस साल महाकुंभ में देखा गया था. 'करण अर्जुन' जैसी फिल्म कर चुकीं ममता ने लगभग 25 साल पहले भारत और बॉलीवुड को दिया था. 25 साल बाद भारत आकर उन्होंने महाकुंभ में किन्नर अखाड़े को जॉइन किया और महामंडलेश्वर बनीं. 

नूपुर अलंकार
  • 5/9

टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा रहीं नूपुर अलंकार अब संन्यासी बन चुकी हैं. साल 2022 में उन्होंने दुनिया के हर मोह को त्यागने का ऐलान किया था. एक्ट्रेस ने कहा था कि वह हमेशा से आध्यात्म के रास्ते पर चलना चाहती थीं. अब उन्होंने खुद को एकदम बदल लिया है.

बरखा मोहन
  • 6/9

अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' में नजर आईं बरखा मोहन ने भी कुछ ऐसा ही किया था. बरखा ने साल 2012 में बौद्ध धर्म अपना लिया था और अपना नाम बदलकर Gyalten Samten. उन्होंने अपना सिर भी मुंडवाया था. बरखा मोहन, दलाई लामा की फॉलोअर हैं.

अनाघा भोसले
  • 7/9

रूपाली गांगुली के टॉप शो 'अनुपमा' में नंदिनी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस अनाघा भोसले अब कृष्णदासी बन चुकी हैं. साल 2022 में उन्होंने एक लंबी पोस्ट में फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री को आखिरी अलविदा कहा था. अनाघा ने कहा था कि वो धर्म और आध्यात्म के पथ पर चल रही हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपना नाम राधिका गोपी लिखा हुआ है.

सोफिया हयात
  • 8/9

बिग बॉस 7 से फेम पाने वाली एक्ट्रेस सोफिया हयात ने 2016 में शोबिज को त्यागकर नन बनने का फैसला किया था. उन्होंने अपना नाम बदलकर गाया मदर सोफिया रख लिया था. हालांकि अब खबर है कि उन्होंने ननहुड छोड़ दिया है.

अनु अग्रवाल
  • 9/9

1990 में महेश भट्ट की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आशिकी' से रातोरात स्टार बनी अनु अग्रवाल आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं. 1999 में उनका एक घातक कार एक्सीडेंट हुआ था, जिसके बाद वह 29 दिनों तक कोमा में रहीं. दुर्घटना के बाद 2001 में अनु ने संन्यास ले लिया था. वैराग्य को अपनाकर उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया था. हालांकि अब उन्हें दोबारा पार्टियों में देखा जाने लगा है.

All Photos: Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement