scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

BB OTT: शो में बाथरोब फ्लॉन्ट कर तहलका मचाएंगे जीशान खान, लेकर गए हैं इतने बाथरोब

जीशान खान
  • 1/11

इंडिया के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन का आगाज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हो चुका है. शो की प्रीमियर नाइट में कंटेस्टेंट्स ने अपनी धमाकेदार एंट्री से खूब समा बांधा. शो में अपनी एंट्री को यादगार बनाने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स खूब सज-धज कर स्टेज पर पहुंचें. लेकिन इनमें से एक कंटेस्टेंट ऐसा रहा, जो बाथरोब में दिखाई दिया. 
 

जीशान खान
  • 2/11

दरअसल,  ‘कुमकुम भाग्य’ फेम एक्टर जीशन खान ने बाथरोब पहनकर बिग बॉस शो में फर्स्ट एंट्री की और आगे शो में भी उनका इरादा अपने बाथरोब को फ्लॉन्ट करने का है. 
 

जीशान खान
  • 3/11

बाथरोब को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले एक्टर जीशान खान बिग बॉस के शो में फेमस होने के लिए भी बाथरोब का सहारा ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि बिग बॉस के घर में जीशन दर्जनों बाथरोब लेकर गए हैं. 
 

Advertisement
जीशान खान
  • 4/11

यूं तो बिग बॉस के कई सीजंस में आपने कई कंटेस्टेंट्स को 100 से ज्यादा नाइट सूट, नाइटीज, कपड़े या शूज लाते देखा होगा. लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब कोई कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर में दर्जनों बाथरोब लेकर आया हो. 
 

जीशान खान
  • 5/11

जीशान के करीबी हमारे सूत्रों ने बताया है कि जीशान खान का बिग बॉस के अंदर का वॉडरोब कैसा होने वाला है. सूत्रों ने बताया, "जीशान खान के लिए बिग बॉस एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है. वह शो के लिए काफी एक्साइटेड हैं."

जीशान खान
  • 6/11

सूत्रों ने आगे बताया, "जैसा कि एयरपोर्ट से जीशान की बाथरोब वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया था, इसके चलते जीशान की बिग बॉस के घर के अंदर भी कई सारे बाथरोब पहनने की प्लानिंग है. उन्होंने बिग बॉस के घर के लिए करीब एक दर्जन बाथरोब पैक किए हैं और उनके स्टाइलिस्ट द्वारा उनके लिए और भी बहुत कुछ भेजा जाएगा."
 

जीशान खान
  • 7/11

शो में किसी कंटेस्टेंट को बाथरोब फ्लॉन्ट करते हुए देखना फैंस के लिए भी काफी एंटरटेनिंग होने वाला है, क्योंकि ऐसा शायद पहली बार होगा. 
 

जीशान खान
  • 8/11

जीशान खान ने बिग बॉस में शामिल होने के लिए अपना टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य भी छोड़ दिया है. जीशान के अभी तक जितने भी इंटरव्यूज सामने आए हैं, उससे ये साफ जाहिर है कि वो शो में तहलका मचाने वाले हैं. 
 

जीशान खान
  • 9/11

बता दें कि जीशान खान का प्यार बाथरोब से नया नहीं है. जीशान ने बाथरोब को अपनी पहचना बना लिया है. एयरपोर्ट पर जीशान को बाथरोब में घूमते देखकर लोग हैरान रह गए थे, उनके इस वीडियो की हर जगह चर्चा थी.
 

Advertisement
जीशान खान
  • 10/11

वहीं, अगर आप जीशान खान का इंस्टाग्राम हैंडल देखेंगे तो आपको खुद ही समझ आ जाएगा कि जीशान बाथरोब से कितना प्यार करते हैं. उनके अकाउंट पर बाथरोब में कई शानदार तस्वीरें छाई हुई हैं. अब फैंस के लिए ये देखना काफी मजेदार होगा कि वो बिग बॉस के घर में किस तरह अपनी अलग पहचान बनाते हैं. 
 

जीशान खान
  • 11/11

फोटो क्रेडिट-@theonlyzeeshankhan

Advertisement
Advertisement