scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

तापसी की शादी के लिए लोकेशन हुई फाइनल, एक्ट्रेस बोलीं 'बस हां करने की देरी'

तापसी-मथ‍ियास
  • 1/10

एक्ट्रेस तापसी पन्नू के लव अफेयर की चर्चा काफी समय से है. रिपोर्ट्स के मुताबिक तापसी बैडमिंटन प्लेयर मथियास बो के साथ रिलेशनश‍िप में हैं. जहां उनकी लव लाइफ अभी सीक्रेट है, वहीं उनकी वेड‍िंग को लेकर कुछ मजेदार खबरें बाहर आई हैं. तापसी की बहन शगुन पन्नू ने एक इंटरव्यू में बताया कि तापसी के वेड‍िंग लोकेशन की रेकी हो चुकी है. 
 

तापसी-शगुन
  • 2/10

शगुन और तापसी ने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस की शादी के लिए सिलेक्टेड लोकेशंस पर मजाकिया लहजे में बातें की. शगुन ने कहा 'मैंने अभी तक कई लोकेशंस देख लिए हैं, ट्राई और टेस्ट कर लिया है. रेकी हो चुकी है.' आगे तापसी ने इस प्लानिंग की पूरी कहानी को आगे बढ़ाते हुए कहा 'अब डिसाइड ये करना है कि शादी करनी है या नहीं.' 
 

तापसी
  • 3/10

इंटरव्यू में तापसी और शगुन दोनों ने इस बात को कंफर्म किया कि फिलहाल वे तापसी की शादी के बारे में कुछ नहीं सोच रहे हैं. हालांकि उनके पेरेंट्स चाहते हैं कि दोनों बहनों में से कोई एक तो शादी कर ले. 

Advertisement
तापसी-शगुन
  • 4/10

शगुन कहती हैं 'हमारे पेरेंट्स इंतजार कर रहे हैं कि हममें से कोई एक शादी के लिए हां कह दे. उन्हें लगता है कि तापसी तैयार नहीं है तो कम से कम शगुन शादी के बारे में एक बार सोच ले.'

तापसी
  • 5/10

इससे पहले कर्ली टेल्स को दिए इंटरव्यू में तापसी ने शादी पर अपने पेरेंट्स की चिंता के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था 'मेरे पेरेंट्स कहते हैं कि भई तू शादी कर ले प्लीज, किसी से भी कर ले बस कर ले. उन्हें चिंता है कि कहीं मैं कुंवारी ना रह जाऊं.' 

तापसी
  • 6/10

इस दौरान एक्ट्रेस ने एक बात साफ कर दी थी कि वह अपने मां-बाप की मर्जी के ख‍िलाफ शादी नहीं करेंगी. और उन्हें किसी के साथ टाइम पास रिलेशनश‍िप भी नहीं करना है.

तापसी
  • 7/10

बता दें तापसी के कथ‍ित बॉयफ्रेंड मथ‍ियास बो, डेनमार्क के हैं. ये 2015 यूरोपियन गेम्स में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं. इसके अलावा 2012 और 2017 में यूरोपियन चैंपियन्स जीत चुके हैं. वे 2012 समर ओलंप‍िक्स में सिल्वर मेडल भी अपने नाम कर चुके हैं. 

तापसी-मथ‍ियास
  • 8/10

मथ‍ियास बो का नाम सबसे पहले तापसी के मालदीव वेकेशन के समय सामने आया था. दरअसल, तापसी के मालदीव वेकेशन में उनकी दो बहनों के अलावा मथ‍ियास भी उनके साथ ट्र‍िप पर थे. तापसी के पॉपुलर 'बिगिनी शूट' वीड‍ियो में मथ‍ियास भी नजर आए थे. 
 

तापसी-मथ‍ियास-शगुन
  • 9/10

मथ‍ियास, तापसी के साथ अपनी फोटो भी शेयर कर चुके हैं. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को अभी पब्ल‍िक नहीं किया है और ना ही इसपर कभी कोई बात सामने ही आ पाई है. हां, उनकी तस्वीरें उनकी गहरी बॉन्ड‍िंग का सबूत जरूर देती है.

Advertisement
तापसी-शगुन
  • 10/10

दूसरी ओर बात करें शगुन की, तो शगुन एक वेड‍िंग प्लानर हैं. वे अपनी बहन तापसी की ट्रैवल पार्टनर भी हैं. दोनों को अक्सर नई नई जगहों पर साथ घूमते देखा जाता है. पिछले दिनों रूस की शानदार तस्वीरों के बाद अब वे एक और नई लोकेशन पर हैं. 
 

Advertisement
Advertisement