scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

BB OTT: शमिता-राकेश के रिश्ते में दरार, लड़ाई के बाद एक दूसरे से बनाई दूरी, नहीं कर रहे बात

शमिता शेट्टी और राकेश बापट
  • 1/9

बिग बॉस ओटीटी के मोस्ट फेवरेट और अडोरेबल कनेक्शन यानी शमिता शेट्टी और राकेश बापट के बीच दरार आ गई है. हर समय एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करने वाले, एक दूसरे की केयर करने वाले राकेश और शमिता अब एक दूसरे से बात भी नहीं कर रहे हैं. 

बीबी ओटीटी हाउस
  • 2/9

दरअसल, बीते दिन राकेश और शमिता शेट्टी के बीच पहली बार जमकर लड़ाई हुई. लड़ाई में राकेश और शमिता ने एक दूसरे के साथ गेम तक खेलने से मना कर दिया है. 

शमिता शेट्टी और राकेश बापट
  • 3/9

शमिता और राकेश की ये तस्वीरें आज सुबह की हैं, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. दरअसल, कल देर रात लड़ाई के बाद से ही शमिता और राकेश ने एक दूसरे से दूरी बना ली है. 

 

Advertisement
शमिता शेट्टी और राकेश बापट
  • 4/9

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि लड़ाई के बाद एक दूसरे से बात करना तो दूर राकेश और शमिता एक दूसरे की तरफ देख तक नहीं रहे हैं. हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि भले ही दोनों एक दूसरे से बात नहीं कर रहे, लेकिन फिर भी शमिता राकेश के आप-पास ही नजर आ रही हैं. 

शमिता शेट्टी और राकेश बापट
  • 5/9

रात को काफी ज्यादा रोने की वजह से शमिता की आंखें भी सूज गई हैं और वो काफी अपसेट भी लग रही हैं. हमेशा एक दूसरे को प्यार से गले लगाने वाले, किस करने वाले राकेश और शमिता के रिश्ते में आई दरार को देख फैंस भी निराश हो रहे हैं. 
 

शमिता शेट्टी और राकेश बापट
  • 6/9

सवाल यह है कि क्या अब बिग बॉस ओटीटी का सबसे लविंग कनेक्शन बीच शो में ही टूट जाएगा? अब ये देखने वाली बात होगी कि क्या राकेश और शमिता अपने बीच की लड़ाई और गलतफहमियों को भूलाकर फिर से एक दूसरे का साथ देकर गेम में आगे बढ़ेंगे या फिर एक दूसरे से अपना कनेक्शन तोड़ लेंगे. 

शमिता शेट्टी और राकेश बापट
  • 7/9

क्यों हुई शमिता-राकेश की लड़ाई?

दरअसल, शमिता राकेश के लिए काफी पोजेसिव होती जा रही हैं. शमिता को राकेश का दिव्या से बात करना बिल्कुल पसंद नहीं है. शमिता बार-बार राकेश को दिव्या से बात करने से मना करती हैं. इस पर राकेश इरिटेट हो जाते हैं और शमिता से कहते हैं कि वो उन्हें कंट्रोल करने की कोशिश कर रही हैं. 

शमिता शेट्टी और राकेश बापट
  • 8/9

राकेश की यह बात शमिता को बिल्कुल पसंद नहीं आती हैं और दोनों इस बात पर खूब बहस करते हैं और ऐसे ही दोनों के बीच लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि शमिता गेम खेलने से ही मना कर देती हैं और राकेश भी कहते हैं कि उन्हें शो से बाहर जाना है वो यह सब नहीं सहन कर सकते हैं. अब यह देखने वाली बात होगी कि शो में राकेश और शमिता एक दूसरे से किस तरह डील करते हैं.
 

शमिता शेट्टी और राकेश बापट
  • 9/9

फोटो क्रेडिट- @BigBossOTT15 और @vootselect
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement