scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

व्हाइट ट्रांसपेरेंट आउटफिट में मौनी रॉय का गॉर्जियस अवतार, फोटोज वायरल

मौनी रॉय
  • 1/10

मौनी रॉय इन दिनों सोशल मीड‍िया पर तहलका मचा रही हैं. एक्ट्रेस हर दूसरे दिन ट्रेड‍िशनल और वेस्टर्न आउटफ‍िट में अपनी फिगर फ्लॉन्ट करते फोटोज शेयर कर रही हैं. मौनी ने व्हाइट आउटफ‍िट में अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. इनमें वे किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. 

मौनी रॉय
  • 2/10

मौनी ने व्हाइट स्टाइल‍िश ब्लाउज और मैचिंग ट्रांसपेरेंट श‍ियर स्टॉल में अपनी तस्वीरें शेयर की है. इसके साथ उन्होंने लॉन्ग हेवी ईयर‍िंग्स पहने हैं. उनका यह लुक इंटरनेट पर वायरल है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by mon (@imouniroy)

मौनी रॉय
  • 3/10

फोटोज शेयर करते हुए मौनी ने लिखा 'किसी कहानी का अंत सबसे अच्छा हो सकता है. पर उसका सफर...'. फ‍िगर फ्लॉन्ट करती मौनी का यह स्टन‍िंग लुक देख सेलेब्स और फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by mon (@imouniroy)

Advertisement
मौनी रॉय
  • 4/10

करणवीर बोहरा की पत्नी टीजे सिद्धू ने लिखा 'Wow!!ब्यूटीफुल...काश हम सिर्फ ऐसे ही कपड़े पहन पाते.' अलीशा सिंह ने मौनी की तारीफ में लिखा 'सुंदरी'. फैंस ने भी हार्ट इमोजी के साथ उन्हें कॉम्प्लीमेंट दिया है. 

मौनी रॉय
  • 5/10

मौनी हर बार अपना डैशिंग लुक शेयर करती हैं. इससे पहले उन्होंने ब्लू ट्रेड‍िशनल लुक में अपनी तस्वीरें साझा की थी. ब्लू एंड सिल्वर वर्क वाले इंड‍ियन टायर और स्टोन स्टडेड लॉन्ग ईयर‍िंग्स में वे कमाल की लग रही थीं. 

मौनी रॉय
  • 6/10

कैमरे पर स्टाइल‍िश पोज देती मौनी इनमें बेहद खूबसूरत नजर आईं. उनकी इन तस्वीरों पर अर्जुन बिजलानी ने भी उनकी तारीफ की थी. 

मौनी रॉय
  • 7/10

मौनी रॉय का ग्लैमरस लुक हर बार फैंस को उनकी खूबसूरती का नया आयाम दिखाता है. चाहे वह बिकिनी लुक हो या कैजुअल या फिर कोई प्रोफेशनल फोटोशूट, एक्ट्रेस की हर अदा फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होती है.

मौनी रॉय
  • 8/10

एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी. चर्चा है कि वे इस फिल्म में निगेट‍िव रोल में दिखेंगी. फिल्म में रणबीर कपूर और आल‍िया भट्ट लीड रोल में हैं. उनके अलावा अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़‍िया, नागार्जुन भी इस फिल्म के अहम किरदार हैं. 
 

मौनी रॉय
  • 9/10

मौनी ने टेलीव‍िजन पर भी अपनी धाक जमाई है. टीवी सीर‍ियल नागिन में उनके अभ‍िनय ने खूब तारीफें बटोरी थी. 

Advertisement
मौनी रॉय
  • 10/10

Photos: @mouniroy_official  
 

Advertisement
Advertisement