scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिग बॉस: सलमान पर उठाए कविता ने सवाल, बोलीं- मेकर्स मुझे दिखा रहे निगेटिव

कविता कौशिक
  • 1/7

बिग बॉस 14 के मंगलवार के एपिसोड में एजाज खान और कविता कौशिक के बीच जबरदस्त झगड़ा हुआ. कविता ने एजाज को धक्का दिया, जिसके बाद एजाज बहुत गुस्सा हुए. हालांकि, बाद में बिग बॉस ने कहा कि कविता ने जो धक्का मारा उसमें उनकी नीयत एजाज को चोट पहुंचाने की नहीं थी, वो सिर्फ उन्हें दूर करना चाहती थी. एजाज के साथ झगड़े के दौरान कविता बहुत गुस्से में आ गई थीं. उन्होंने सलमान खान और मेकर्स पर सवाल उठाए. 
 

कविता कौशिक
  • 2/7

शो में सभी ने उन्हें बहुत समझाने की कोशिश की. निक्की और अभिनव कविता को समझाते हैं. वो बोलते हैं कि धक्का मारना ठीक नहीं है, तुम बुरी नजर आओगी.

कविता कौशिक
  • 3/7

इस पर कविता कहती हैं 'बुरी तो मैं लग ही रही हूं. ये मुझे गेम नहीं खेलने देते, झुंड बनाकर बैठते हैं. पीछे से आवाजें निकालते हैं. गालियां देते हैं. ये चीज टीवी पर नहीं दिखाई जाएगी.'
 

Advertisement
कविता कौशिक
  • 4/7

'दिखाया ये जाएगा कि खाने को लेकर हुई बहस और कविता ने ऐसे झगड़ा कर दिया. मैं बुरी दिखूंगी. मुझे अब दिन पर दिन बुरा नहीं दिखना है. मैं अब टॉर्चर क्यों सहूं. क्या ये फेयर है.'
 

सलमान खान
  • 5/7

'क्या मुझे कोई मौका मिलता है कि मैं अपना पक्ष रखूं. सलमान सर के सामने रखती हूं तो वो इंटरेस्टेड नहीं दिखते. वो एजाज को बोलते हैं कि अरे आप बहुत अच्छे जा रहे हैं. बहुत सही दिख रहे हैं.'
 

कविता कौशिक
  • 6/7

कविता ने कहा- 'तो मैं किसको बोलूं, मुझे लगा था कि वो समझेंगे. मैं बार-बार बोल रही हूं कि इनको बाहर में खड़ा भी नहीं करूं, लेकिन यहां मैं इनके साथ रह रही हूं ये ही शो की रिस्पेक्ट है.  इससे ज्यादा मैं और कुछ नहीं कर सकती.

सलमान खान
  • 7/7

फोटोज- इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement