scorecardresearch
 

BB: पवित्रा पुनिया पर निकला सलमान खान का गुस्सा, बोले- आप होश में नहीं हैं

प्रोमो में सलमान कह रहे हैं कि पवित्रा की तरफ से जो एग्रेशन दिखाया गया था, जिस तरीके से उन्होंने एजाज को गालियां दी थीं, वो सब बिल्कुल भी ठीक नहीं था.

Advertisement
X
सलमान खान और पवित्रा पुनिया
सलमान खान और पवित्रा पुनिया

बिग बॉस का सीजन 14 कितना भी बोरिंग क्यों ना चल रहा हो, लेकिन होस्ट सलमान खान वीकेंड के वार पर सारी भरपाई पूरी कर देते हैं. उनका अंदाज दर्शकों का ऐसा मनोरंजन करता है कि सभी खुश हो जाते हैं. अब रविवार का वीकेंड का वार भी काफी मजेदार और दमदार होने वाला है. एक तरफ घर से किसी एक कंटेस्टेंट की छुट्टी होने वाली है, तो वहीं दूसरी तरफ सलमान कई कंटेस्टेंट की बैंड भी बजाने वाले हैं.

सलमान ने लगाई पवित्रा को फटकार

मेकर्स की तरफ सोशल मीडिया पर शो का एक प्रोमो शेयर किया गया है. प्रोमो में सलमान खान, पवित्रा पुनिया को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं. वे एजाज संग हुईं उनकी लड़ाई पर काफी गुस्सा दिखाई दे रहे हैं. प्रोमो में सलमान कह रहे हैं कि पवित्रा की तरफ से जो एग्रेशन दिखाया गया था, जिस तरीके से उन्होंने एजाज को गालियां दी थीं, वो सब बिल्कुल भी ठीक नहीं था.

वहीं पवित्रा के ऐसे एग्रेशन को देखते हुए सलमान ने यहां तक कह दिया कि उनका यूं चीख-चिल्लाना सिर्फ ड्रामा है और फुटेज के लिए किया जा रहा है. सलमान खान ने इस बात पर भी नाराजगी जताई है कि पवित्रा ने बार-बार एजाज को ये कहा है कि उनकी वजह से वे घर के कैप्टन बने हैं. सलमान के मुताबिक एजाज खान ने पवित्रा का वो एहसान काफी पहले ही उतार दिया था. उनकी नजरों में जब एजाज ने कैप्टन बनते ही पवित्रा को रेड जोन से बाहर निकाला था, वो कर्ज तभी उतर चुका था. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

क्यों भड़क उठे सलमान?

अब सलमान की इस फटकार के बाद पवित्रा पुनिया ने भी चुप्पी साध ली. उन्होंने सिर्फ मांफी मांगते हुए कह दिया- अब ऐसा नहीं होगा. लेकिन सलमान का गुस्सा इस पर भी शांत होता नहीं दिखा. उन्होंने सीधा बोल दिया- पहले गलती करो फिर सॉरी बोल दिया करो. कितनी बार सॉरी बोलोगे. सोशल मीडिया पर बिग बॉस का ये वीडियो ट्रेंड कर गया है. फैन्स अब वीकेंड के वार का ये एपिसोड देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement