scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

रुबीना ने कहा- नहीं पूछा कविता वाला क्या किस्सा था, अभिनव बोले- मेरे चरित्र पर सवाल उठाया

रुबीना और अभिनव
  • 1/10

बिग बॉस 14 की अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक की जोड़ी फैंस के बीच काफी पॉपुलर है. दोनों की केमिस्ट्री-बॉन्डिंग शानदार है. लेकिन बीते दो दिन से दोनों के बीच काफी मतभेद देखने को मिल रहे हैं जिसकी वजह से दोनों के बीच लड़ाई भी हो रही है. रुबीना दिलैक का इमोशनल ब्रेकडाउन भी फैंस को देखने को मिला. 

रुबीना और अभिनव
  • 2/10

अब शो में आने वाले एपिसोड में भी दोनों के बीच तल्खी देखने को मिलेगी. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभिनव रुबीना से बोलते हैं कि तुझे गलती करनी है तो कर, मैं तुझसे बात नहीं करूंगा. 

रुबीना और अभिनव
  • 3/10

रुबीना बोलती है बेबी तेरे को समझ नहीं आता मैं तेरा इमोशनल सपोर्ट कैसे बनती हूं. कविता वाला किस्सा हुआ, मैंने आजतक नहीं पूछा वो मैसेज वाले क्या किस्से थे. 

Advertisement
रुबीना और अभिनव
  • 4/10

तो गुस्से में अभिनव बोलते हैं- मेरे चरित्र पर सवाल उठाया गया. रूबीना तुम खोई हुई हो. वहीं फिर रुबीना बोलती हैं कभी-कभी सिर्फ और सिर्फ साथ की जरुरत होती है. 
 

रुबीना और अभिनव
  • 5/10


अभिनव बोलते हैं अगर इस हफ्ते में एविक्ट होता हूं तो तुम्हें बहुत अफसोस होगा. पूरे किस्से के दौरान रुबीना काफी इमोशनल दिखती हैं. 

रुबीना
  • 6/10


बता दें कि मंगलवार के एपिसोड में अर्शी से लड़ाई होने के बाद रुबीना बेडरूम में अपने कपड़े प्रेस कर रही होती हैं. तो निक्की पूछती हैं कि आप अब खुश क्यों नहीं हो. क्योंकि वो तुम्हें बार-बार छेड़ रही हैं इसलिए. 
 

रुबीना
  • 7/10


तो रुबीना बोलती हैं कि वो टॉर्चर कर रही हैं, फिर भी मैं उसे बराबर जवाब दे रही हूं. अगर मैं उसे जवाब नहीं दूंगी तो वो जो बोल रही है वो सच लगेगा.

रुबीना और अभिनव
  • 8/10


फिर अभिनव आकर बोलते हैं सच कहूं रूबी बस कर. अब तुम क्राई बेबी की तरह साउंड कर रही हो. तो रुबीना कहती है बिल्कुल मैं क्राई बेबी हूं, क्योंकि मैं खुश नहीं हूं. और जब मैं खुश नहीं होती हूं तो मैं क्राई बेबी होती हूं. तो अभिनव बोलते हैं मत बनो. रुबीना बोलती हैं कि मैं क्राफ्टेड नहीं बन सकती. 

रुबीना और अभिनव
  • 9/10


अभिनव बोलते हैं कि तुम सुनती नहीं हो ये ही सबसे बड़ी परेशानी है. तुम्हें पता ही नहीं है कि किससे फीडबैक लेना है और किससे नहीं. अब तुम बज रही हो. 

Advertisement
रुबीना
  • 10/10


तुम ऐसा साउंड कर रही हो जैसे तुम उससे (अर्शी) बहुत इफेक्ट हो रही हो. तो तुम ऐसे लोगों से इफेक्ट क्यों हो रही हो. मेरा फर्ज तुम्हे बताना था. मैं तुम्हें कंट्रोल नहीं कर सकता. थोड़ा शांत हो जाओ.

Advertisement
Advertisement