सोशल मीडिया पर कई बार ये देखा गया है कि सेलेब्स बिना किसी मुद्दे के भी ट्रोल कर दिया जाता है. इसका सबसे ज्यादा शिकार बनते दिखे हैं आर माधवन जिन्हें कई बार बेवजह निशाने पर लिया जाता है.
अब एक लेडी डॉक्टर ने माधवन के लिए कुछ ऐसा कह दिया है जिसे जान खुद एक्टर तो नाराज हैं ही,लेकिन उनके तमाम फैन्स भी शांत नहीं बैठ पा रहे हैं. दरअसल एक यूजर ने माधवन पर ड्रग्स और शराब के सेवन के आरोप लगा दिए हैं.
ट्वीट में लिखा है- एक जमाने में दिल चुराने वाले एक्टर थे मैडी. दुख होता है कि उन्होंने शराब और ड्रग्स की वजह से अपना करियर बर्बाद कर लिया. जब एंट्री ली थी, एक ताजे फूल जैसे थे, अब उनकी आंखें-चेहरा देखिए.
अब क्योंकि माधवन के लिए ये बात एक डॉक्टर की तरफ से कही गई है, इसलिए एक्टर ने भी कुछ उसी ही अंदाज में जवाब दिया है. उन्होंने उस यूजर पर ही तंज कस दिया है.
माधवन के मुताबिक जो ऐसा सोचता है उसे खुद किसी डॉक्टर को दिखाना चाहिए. वे कहते हैं- अच्छा तो ये आपने पता लगाया है. मुझे तो आपके मरीजों की चिंता होने लगी है. आपको डॉक्टर के अपॉइंटमेंट की जरूरत है.
Oh .. So that’s your diagnoses ? I am worried for YOUR patients. 😱😱😱😱. May be you need a Docs appointment. . https://t.co/YV7dNxxtew
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) January 5, 2021
एक्टर का उस लेडी डॉक्टर को ये जवाब वायरल हो गया है. फैन्स इस बात पर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं कि एक्टर ने एक डॉक्टर को उन्हीं की भाषा में जवाब दे दिया है.
वैसे इससे पहले भी ऐसे मौके आए हैं जब माधवन को ट्रोल किया गया है. उन पर निजी हमले किए गए हैं. लेकिन हमेशा एक्टर बिना तल्ख टिप्पणी के बोलती बंद करना चाहते हैं.