scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बोल्ड कंटेंट से इन एक्ट्रेसेज ने किया तौबा, इंटीमेट सीन्स के चलते छोड़े OTT प्रोजेक्ट्स

उर्फी जावेद
  • 1/8

ओटीटी प्लेटफॉर्म ने कई एक्टर्स के सितारे बुलंद किए हैं. कईयों का करियर चमकाया है. इसलिए हर कोई आज ओटीटी प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनना चाहता है. लेकिन ओटीटी वर्ल्ड में एक चीज ऐसी है जिसने कई एक्ट्रेसेज के रास्ते में रोड़ा अटकाया है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्योंकि सेंसरशिप नहीं है इसलिए बोल्डनेस को जमकर परोसा जा रहा है. इसी बोल्डनेस और इंटीमेसी की वजह से कई हीरोइनों ने वेब सीरीज ठुकराई हैं. जानते हैं ऐसी ही एक्ट्रेसेज के बारे में.

एरिका फर्नांडिज
  • 2/8

इंटीमेट सीन्स से तौबा करने वाली हीरोइनों की लिस्ट में एरिका फर्नांडिज शामिल हैं. एरिका ने कुछ दिनों पहले खुलासा किया था कि उन्होंने वेब सीरीज का एक ऑफर ठुकराया है क्योंकि इसका कंटेंट बोल्ड था. एक्ट्रेस को लगता है कि बोल्ड कंटेंट जबरदस्ती डाला जाता है. वो बोल्ड सीन्स करने में असहज हैं.

गौहर खान
  • 3/8

गौहर खान को आपने कई शोज, वेब शोज में देखा होगा. आप उन्हें और शोज में भी देख पाते लेकिन इंटीमेसी इसके आड़े आ गई. बोल्ड सीन्स के चलते गौहर खान ने भी कई प्रोजेक्ट ठुकराए हैं. गौहर का कहना है कि उन्होंने अपने लिए एक लाइन खींची हैं जिसे वो बस एक शो का हिस्सा होने के लिए क्रॉस नहीं करेंगी.

Advertisement
पवित्रा पुनिया
  • 4/8

पवित्रा पुनिया कम प्रोजेक्ट्स में नजर आती हैं. पवित्रा ने एक बार ये खुलासा किया था कि इंटीमेट सीन्स की वजह से उन्होंने शोज का ऑफर ठुकराया था. पवित्रा की मानें तो उन्हें बोल्ड सीन्स करने से डर लगता है. वे अपने इस डर पर काबू चाहती हैं.

तान्या शर्मा
  • 5/8

ससुराल सिमर का 2 एक्ट्रेस तान्या शर्मा के मुताबिक बोल्ड सीन्स की वजह से उन्होंने कई वेब शोज को ठुकराया है.  तान्या का मानना है कि उन्होंने खुद के लिए एक बाउंडरी बना रखी है. जिसे वो क्रॉस करने को तैयार नहीं है. इंटीमेट सीन्स से तान्या ने तौबा कर ली है.

उर्फी जावेद
  • 6/8

उर्फी जावेद जो कि रियल लाइफ में अपनी फैशन चॉइसेस को लेकर काफी बोल्ड हैं, लेकिन रील में वो अपनी बोल्डनेस नहीं दिखाना चाहतीं.  पैपराजी से बातचीत में उर्फी ने कहा था कि वो ऐसे किसी शो का हिस्सा नहीं बनेंगी जो बोल्ड कंटेंट को प्रमोट  करता होगा. उन्होंने माना कि बोल्ड इमेज की वजह से उन्हें ऐसे ऑफर आया करते हैं.
 

 हिबा नवाब
  • 7/8

'जीजाजी छत पर कोई है' फेम हिबा नवाब को भी ओटीटी का ऑफर आया थ. लेकिन हिबा ने बोल्ड कंटेंट की वजह से ऑफर ठुकरा दिया था. ईटाइम्स से बातचीत में हिबा ने कहा था- मैं उस प्रोजेक्ट को करना चाहती थी लेकिन बोल्ड कंटेंट की वजह से नहीं कर पाई. खुद को एक्सपोज  करने में मैं सहज नहीं. मेरा परिवार इसके फेवर में नहीं.

पंखुड़ी अवस्थी
  • 8/8

'ये रिश्ता क्या कहलता है' में नजर आईं एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी को भी वेब शोज के ऑफर आए हैं. लेकिन बोल्ड सीन्स  की वजह से पंखुड़ी को शोज का ऑफर ठुकराना पड़ा. एक इंटरव्यू में पंखुड़ी ने कहा था- हर बार जब मुझे वेब शो का फोन आता है वे कहते हैं बोल्ड सीन्स हैं. मुझे लगता है ऐसे सीन्स का कोई सेंस नहीं है ये बस ध्यान खींचने के लिए है.

Advertisement
Advertisement