scorecardresearch
 

अब यो यो हनी सिंह कहेंगे, 'आता माझी सटकली'

यो यो हनी सिंह अजय देवगन, करीना कपूर और रोहित शेट्टी की टीम के साथ पहली बार जलवा बिखेरने आ रहे हैं. मजेदार यह कि वे 'सिंघम रिटर्न्स' का प्रमोशनल सांग तैयार करेंगे.

Advertisement
X
अजय देवगन व करीना कपूर
अजय देवगन व करीना कपूर

यो यो हनी सिंह अजय देवगन, करीना कपूर और रोहित शेट्टी की टीम के साथ पहली बार जलवा बिखेरने आ रहे हैं. मजेदार यह कि वे 'सिंघम रिटर्न्स' का प्रमोशनल सांग तैयार करेंगे.

इससे पहले हनी सिंह ने अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' का गाना मिका सिंह के साथ गाया था. म्यूजिक हिमेश रेशमिया ने दिया था. लेकिन यह पहला मौका होगा जब हनी सिंग अजय और करीना के साथ नजर आएंगे. यही नहीं, वे सिंह का फेमस डायलॉग 'आता माझी सटकली' भी बोलेंगे.

हनी के रोहित शेट्टी के साथ भी अच्छी ट्यूनिंग है और रोहित की 'चेन्नै एक्सप्रेस' में उनका लुंगी डांस गाना भी काफी हिट हुआ था. इस प्रमोशनल सांग को तीन दिन में 100 बच्चों के साथ बड़े स्तर पर शूट किया गया है. इसे गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है. इस गाने के लिए गोरेगांव स्थित फिल्मिस्तान में दो बड़ी फ्लोर्स तैयार की गई थी. उम्मीद करते हैं कि यह तिकड़ी बड़े परदे पर हंगामा बरपा के रहेगी.

Advertisement
Advertisement