scorecardresearch
 

रितिक रोशन, अजय देवगन के मुंबई ऑफिस की बिल्डिंग में लगी आग

मुंबई की जिस बिल्डिंग में बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन का दफ्तर है वह आग की चपेट में आ गई. हादसा शुक्रवार सुबह 10 बजे हुआ जब ब्लिडिंग के ऊपरी हिस्से में मौजूद रेस्टोरेंट के किचन में आग लगी.

Advertisement
X
hritik roshan was present at accident site
hritik roshan was present at accident site

मुंबई की जिस बिल्डिंग में बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन का दफ्तर है वह आग की चपेट में आ गई. हादसा शुक्रवार सुबह 10 बजे हुआ जब ब्लिडिंग के ऊपरी हिस्से में मौजूद रेस्टोरेंट के किचन में आग लगी.

इसी बिल्डिंग में अभिनेता अजय देवगन और स्टार शेफ संजीव कुमार का भी ऑफिस है. अगलगी की खबर मिलते ही रितिक रोशन भी मौके पर पहुंचे. फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' के प्रमोशन में व्यस्त अजय देवगन घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे.

पूरे छह घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस बीच राहत कार्य में लगे एक दमकलकर्मी की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हो गए. इमारत में दमकलकर्मियों सहित करीब 30 लोग फंसे हुए थे जिन्हें कोस्टगार्ड के हेलीकॉप्टर की मदद से निकाला गया.

Advertisement
Advertisement