scorecardresearch
 

किसे कहती हैं कटरीना 'दादा' और 'गट्टू'?

वैसे तो फिल्‍म इंडस्‍ट्री में स्‍टार्स के आते ही उनके निक नेम सुर्खि‍यों में छा जाते हैं, लेकिन हमारे एक्‍टर्स भी निकनेम रखने में पीछे नही हैं. इन दिनों बैंग बैंगगर्ल कटरीना कैफ की जुबान से 'दादा' और 'गट्टू' जैसे लफ्ज सुनने को मिल रहे हैं.

Advertisement
X
Actress Katrina kaif
Actress Katrina kaif

वैसे तो फिल्‍म इंडस्‍ट्री में स्‍टार्स के आते ही उनके निक नेम सुर्खि‍यों में छा जाते हैं, लेकिन हमारे एक्‍टर्स भी निकनेम रखने में पीछे नही हैं. इन दिनों बैंग बैंग गर्ल कटरीना कैफ की जुबान से 'दादा' और 'गट्टू' जैसे लफ्ज सुनने को मिल रहे हैं.

कटरीना कैफ इंडस्‍ट्री के मशहूर डायरेक्‍टर अनुराग बसु को प्‍यार से दादा बुलाती हैं. कटरीना अनुराग बसु की फिल्‍म 'जग्‍गा जासूस' में काम कर रही हैं. अगले साल रिलीज होने वाली इस फिल्‍म मे कटरीना लीड रोल प्‍ले कर रही हैं. इस फिल्‍म में कटरीना रनबीर कपूर के साथ नजर आएंगी. अनुराग बसु की बेहतरीन फिल्‍म 'बर्फी' में भी पहले कटरीना का नाम फाइनल हुआ था, लेकिन कुछ कारणों से कटरीना यह रोल नहीं कर पाईं.

दादा के बाद कटरीना एक और क्‍यूट नाम 'गट्टू' से किसी को बुलाती हैं और वह शख्‍ि‍सयत है डायरेक्‍टर अभिषेक. कटरीना अभिषेक की फिल्‍म 'फितूर' में नजर आएंगी. इस फिल्‍म में कटरीना के साथ आशिकी 2 फेम एक्‍टर आदित्‍य रॉय कपूर नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement