अभी आलिया कुछ दिनों पहले एक प्रमोशन के दौरान घायल हुई थीं, वहीं अब कटरीना के फैन्स के लिए बुरी खबर है. दरअसल, कटरीना घायल हो गईं हैं, उनके अंगूठे में चोट लग गई है.
कटरीना के सीधे हाथ का अंगूठा जख्मी हो गया है. एक इवेंट के दौरान जब उनसे इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने ये कहकर बात टाल दी कि 'बैंग बैंग' के स्टंट करते हुए घर पर चोट लग गई.
वैसे, इन दिनों रणबीर कपूर भी गले की सर्जरी के बाद आराम कर रहे हैं और अब कटरीना के हाथ में चोट को देखकर तो यही लगता है कि इश्क में चोट एक को लगती है और दर्द दूसरे को होता है.
आपको बता दें कि कटरीना की फिल्म 'बैंग बैंग' 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही है और रणबीर के ठीक होते ही दोनों 'जग्गा जासूस' की शूटिंग पर वापस चले जाएंगे.