scorecardresearch
 

...जब मेट गाला 2019 में फिसलने से बाल-बाल बचीं दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण ने हाल ही में आयोजित मेट गाला 2019 में शिरकत की. अब एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दीपिका फिसलने से बाल-बाल बचती नजर आई.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण ने हाल ही में आयोजित मेट गाला 2019 इवेंट में शिरकत की. मेट गाला के लिए दीपिका पादुकोण ने डिजनी प्रिंसेस लुक अपनाया. अब एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दीपिका पादुकोण फिसलने से बाल-बाल बचती नजर आईं. वायरल वीडियो में दीपिका के हाथ में एक ड्रिंक है, जिसे वो पी रही होती हैं. इसी दौरान चलते-चलते वो गिरने वाली होती हैं. लेकिन जैसे-तैसे वो खुद को बचा लेती हैं.

इसके अलावा दीपिका पादुकोण का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में दीपिका पादुकोण मेट गाला 2019 में अपनी फिल्म "बाजीराव मस्तानी" के सॉन्ग दीवानी मस्तानी पर डांस स्टेप करती दिखीं. डिजाइनर प्रबल गौरंग ने सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण का ये वीडियो शेयर किया है. वीडियो में कोई दीवानी मस्तानी के लिरिक्स गा रहा है और पादुकोण दीपिका एक जगह खड़ी होकर डांस स्टेप कर रही हैं.

Advertisement

डांस के बाद दीपिका पादुकोण बोलती हैं बस खुश. इस दौरान वो काफी मस्ती के मूड में दिखीं.

View this post on Instagram

Deepika Padukone casually tripping while wearing a barbie dress while sipping on wine with a plastic straw is more glamorous than all of our lives combined. @voguemagazine 🎥

A post shared by Deepika Padukone Fanpage (@deepika.padukone.fanpage) on

मेट गाला में दीपिका पादुकोण के लुक की बात करें तो बता दें कि दीपिका ने मेट गाला की थीम Camps: Notes on fashion को फॉलो करते हुए 3डी प्र‍िंटेड पीस को कम्बाइंड किया. उन्होंने Zac Posen का डिजाइन किया हुआ मेटलिक पिंक गाउन पहना था. उन्होंने अपने इस लुक को हेयरडो के साथ कम्पलीट किया गया. शिमरी ब्रेसलेट और हूप ईयररिंग उनके लुक को परफेक्ट बना रहे थे. वो इस लुक में बेहद खूबसूरत दिखीं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म छपाक की शूटिंग में बिजी हैं. वो फिल्म की शूटिंग से ब्रेक लेकर  मेट गाला में पहुंची थीं. फिल्म "छपाक" को मेघना गुलजार डायरेक्ट कर रही हैं. रणवीर सिंह से शादी के बाद ये दीपिका पादुकोण की पहली फिल्म है.

Advertisement
Advertisement