scorecardresearch
 

देखें फिल्‍म 'Ugly' का हालिया रिलीज हुआ 5 मिनट का प्रोलॉग

डायरेक्टर अनुराग कश्यप की आने वाली फिल्म ‘Ugly' के ट्रेलर के बाद अब फिल्‍म का प्रोलॉग रिलीज किया गया है. 26 दिसंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्‍म का 5 मिनट का प्रोलॉग रिलीज किया गया है.

Advertisement
X
Film Ugly
Film Ugly

डायरेक्टर अनुराग कश्यप की आने वाली फिल्म ‘Ugly' के ट्रेलर के बाद अब फिल्‍म का प्रोलॉग रिलीज किया गया है. 26 दिसंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्‍म का 5 मिनट का प्रोलॉग रिलीज किया गया है.

इसे फिल्‍म का अहम सीन भी कहा जा सकता. बेहद सीरियस और विचलित कर देने वाले इस प्रोलॉग को देखने के बाद इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस साइको थ्रिलर फिल्‍म की कहानी वाकई रोचक होगी. इस प्रोलॉग में दिखाया गया है कि कैसे फिल्‍म में लीड रोल प्‍ले कर रहे एक्‍टर राहुल भट्ट एक स्‍टार बनना चाहता है और अपनी इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए वह अपनी पत्‍नी पर अत्‍याचार करता है.

अगर आप फिल्‍म 'अगली' को समझना चाहते हैं तो उससे पहले फिल्‍म का 'कली-कथा' नाम से रिलीज हुआ यह प्रोलॉग जरूर देखें. कली एक छोटी बच्‍ची है जो कि किडनैप हो जाती है. इस फिल्‍म की कहानी बच्‍ची की किडनैप‍िंग के इर्द-गिर्द घुमती है.

खास बात यह है कि इस फिल्‍म के बारे अनुराग कश्‍यप ने कहा है कि इस फिल्‍म की कहानी उनकी नीजि जिंदगी में घटी घटनाओं पर आधारित है. पत्‍नी आरती बजाज के साथ तलाक के बाद काम के चलते अनुराग अपनी बेटी को ज्‍यादा समय नहीं दे पाते थे और बच्‍ची को खो देने के डर ने उन्‍हें इस फिल्‍म की कहानी को लिखने के लिए प्रेरित किया.

Advertisement

इस फि‍ल्‍म में लीड रोल में राहुल भट्ट के अलावा रोनित रॉय , तेजस्विनी कोल्हापुरी, सुरवीन चावला और विनीत सिंह नजर आएंगे.

देखें फिल्‍म 'अगली' का प्रोलॉग

Advertisement
Advertisement