scorecardresearch
 

वरुण धवन ने रखा सारा का खास निकनेम, पूछा - 'आप इतने साल कहां थी?'

वरूण ने सारा के साथ इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि सारा आप इतने साल कहां थी? जाहिर है, वरुण कुली नं 1 के सेट पर सारा की कंपनी इंजॉय कर रहे हैं. वरुण ने उनका एक दिलचस्प नाम भी रखा है.

Advertisement
X
वरुण धवन और सारा अली खान सोर्स इंस्टाग्राम
वरुण धवन और सारा अली खान सोर्स इंस्टाग्राम

फिल्म कुली नं 1 के साथ ही सारा अली खान और वरुण धवन साथ काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म को लेकर दोनों फैंस में उत्साह बना हुआ है. ये फिल्म गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म कुली नं 1 को ट्रिब्यूट होगा. हाल ही में वरुण और सारा ने इंस्टाग्राम पर एक सेम तस्वीर को पोस्ट भी किया है.

वरुण ने रखा सारा अली खान का दिलचस्प नाम

इस तस्वीर पर वरूण धवन का दिलचस्प कैप्शन आया है. वरूण ने सारा के साथ इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि सारा आप इतने साल कहां थी? जाहिर है, वरुण कुली नं 1 के सेट पर सारा की कंपनी इंजॉय कर रहे हैं. वरुण ने उनका एक दिलचस्प नाम भी रखा है. वरुण उन्हें सारा देवी बुलाते हैं. वरुण के अलावा सारा ने भी इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. उन्होंने इस तस्वीर में लिखा जब उनके शब्द आपको एक्टिंग सीखा रहे हों लेकिन उनके हावभाव आपको कैमरा फेस करना सिखा रहे हों.

Advertisement

View this post on Instagram

Sara aap itne saal kaha thi 🐥 #coolieno1 #timepass #saradevi 📸 @dop007

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

वरूण और सारा के अलावा इस फिल्म में परेश रावल और शिखा तल्सानिया भी नज़र आएंगे. इस फिल्म में वरूण एक बार फिर अपने पिता डेविड धवन के साथ काम करेंगे. इससे पहले वे साल 2017 में आई फिल्म जुड़वां 2 में काम कर चुके हैं. इस फिल्म में तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडीज भी नजर आई थी.  

इससे पहले वरूण ने कुली नं 1 के बारे में बात करते हुए कहा था कि मुझे ये फिल्म काफी पसंद आई थी. ये एक फैमिली फिल्म है और ये काफी फनी और एंटरटेनिंग फिल्म है. हम इस फिल्म को एडाप्ट कर रहे हैं लेकिन ये इस फिल्म का रीमेक नहीं होगा.

Advertisement
Advertisement