आज कल फिल्मों को सुपरहिट कराने के लिए अनोखे ट्रेंड चल पड़े हैं. कोई फिल्मों में विदेशी टेक्नोलॉजी का सहारा लेता है तो कोई विदेशी कलाकारों का. लेकिन ‘नशा’ के डायरेक्टर अमित सक्सेना की बात ही अलग है.
पूनम पांडे की इस फिल्म को पॉपुलेरिटी दिलाने के लिए उन्होंने इसके पोस्टर पर जमकर मेहनत की है. जैसा दर्शक देख ही रहे होंगे कि फिल्म के पोस्टर को दिलचस्प लुक देते हुए इसमें सिर्फ पूनम की दो नंगी टांगें दिखाई गई हैं लेकिन सूत्रों की मानें तो इन टांगों की भी अपनी एक कहानी है.
सूत्रों के मुताबिक पूनम की टांगों को खूबसूरत दिखाने के लिए इन पर खास तरह का मेकअप किया गया है जिसके लिए लगभग 4 से 5 घंटे लगे. मजे की बात यह थी कि इस मेकअप के लिए पूनम को टू पीस बिकनी में एक ही जगह पर लगातार 5 घंटे बैठना था और वो भी फुल एसी में.
यह ऐसा मेकअप था जिसके लिए ठंडक की दरकार थी सो ऐसे में न चाहते हुए भी पूनम को कम कपड़ों में बिना किसी शिकायत के इतनी ठंड में बैठना पडा. मजे की बात यह है कि पोस्टर में नजर आ रही पूनम की टांगों को खूबसूरत दिखाने के लिए किसी तरह की कोई अन्य टेक्नोलॉजी की मदद नहीं ली गई है. अब समझ आया पूनम की सेक्सी टांगों का राज.