जब से हॉट मॉडल से ऐक्ट्रेस बनीं पूनम पांडे 'नशा' फिल्म की शूटिंग में बिज़ी हुई हैं, उन्होंने शराब को लेकर कुछ ज्यादा ही कसीदे पढ़ने शुरू कर दिए हैं. इसकी झलक उनके फेसबुक एकाउंट पर उनके कमेंट्स से अच्छी-खासी मिल जाती है. उन्होंने बुधवार को लिखा, 'लंबी, सेहतमंद और खुशनुमा जिंदगी के साजो-सामान में सेक्स, सिगार, शराब और कॉफी शामिल हैं, रोजाना लें.'
उन्होंने 2 मार्च को लिखा था, 'सिगार और आपकी पसंदीदा शराब को इंजॉय करने के लिए यह बेहतरीन दिन है.' इसी दिन उन्होंने लिखा था, 'शराब और दोस्त, फैंटास्टिक कॉम्बिनेशन है.'
जरा एक मार्च के कमेंट पर नजर दौड़ाएं, 'संभवतः शराब आदमी की सबसे खराब दुश्मन हो सकती है लेकिन कायर ही अपने दुश्मनों से बचकर भागते हैं.'
बेशक आप समझ गए होंगे कि पूनम इस बहाने अपनी फिल्म का प्रमोशन करने में लगी हैं. लेकिन क्या वाकई उन्हें शराब की इतनी दीवानगी है?