scorecardresearch
 

FilmWrap:साल की पांचवीं सबसे बड़ी फिल्म बनी 'हिचकी', TRP चार्ट में 'बेपनाह' की शानदार एंट्री

साल की पांचवीं सबसे बड़ी फिल्म बनी 'हिचकी', TRP चार्ट में 'बेपनाह' की शानदार एंट्री, कपिल ने कैंसल किया शूट? चैनल को हुआ इतने लाख का नुकसान, Baaghi 2 movie review: एक्शन बेहतरीन, चलेगा टाइगर का जादू?- जानें 30 मार्च की एंटरटेनमेंट जगत की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement
X
रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी

साल की पांचवीं सबसे बड़ी फिल्म बनी 'हिचकी', TRP चार्ट में 'बेपनाह' की शानदार एंट्री, कपिल ने कैंसल किया शूट? चैनल को हुआ इतने लाख का नुकसान, Baaghi 2 movie review: एक्शन बेहतरीन, चलेगा टाइगर का जादू?- जानें 30 मार्च की एंटरटेनमेंट जगत की 5 बड़ी खबरें...

साल की पांचवीं सबसे बड़ी फिल्म बनी 'हिचकी', 100 करोड़ के नजदीक RAID

बॉक्स ऑफिस के लिए पिछला हफ्ता काफी बेहतर रहा. पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई रानी मुखर्जी की फिल्म ने जहां पहले हफ्ते शानदार कमाई की और अपनी लागत से ज्यादा कमा लिए. वहीं अजय देवगन की रेड ने दूसरे हफ्ते में भी बढ़िया कलेक्शन निकाला. फ़िल्में दूसरे हफ्ते धीरे-धीरे 100 करोड़ के नजदीक पहुंच रही है, 'चंद्रकांता' की ऑनस्क्रीन जोड़ी का चल रहा अफेयर,

TRP चार्ट में 'बेपनाह' की शानदार एंट्री, ये हैं टॉप-5 टीवी शो

Advertisement

BARC के 12वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आ गई है. लिस्ट में सबसे बड़ी एंट्री कलर्स के नए शो बेपनाह ने मारी है. पहले ही हफ्ते शो ने टॉप-5 में नाम दर्ज करा लिया है. जबरदस्त प्रमोशन और अलग कॉन्सेप्ट की बदौलत शो के प्रति लोगों में क्रेज देखने को मिला. इसी का नतीजा है कि शो अर्बन रेटिंग जेनिफर विंगेट का 5वें नंबर पर काबिज है. इसके अलावा और कौन से शोज टॉप-5 की लिस्ट में शुमार होकर दर्शकों की पहली पसंद बने.

कपिल ने कैंसिल किया शूट? चैनल को हुआ इतने लाख का नुकसान

कपिल शर्मा टीवी इंडस्ट्री के सबसे चहेते कॉमेडियन हैं. एक लंबे ब्रेक के बाद हाल ही में उन्होंने 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' से छोटे पर्दे पर वापसी की है. उनके पहले शो में अजय देवगन ख़ास मेहमान थे. पिछले रविवार को पहले एपिसोड के प्रसारण के बाद से इस तरह की खबरें आने लगी हैं कि कपिल पुराने ढर्रे पर लौट आए हैं, उन्होंने एक सेलिब्रिटी के साथ तय शेड्यूल पर शूट कैंसल किया. हालांकि कपिल की इस लापरवाही पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

'चंद्रकांता' की ऑनस्क्रीन जोड़ी का चल रहा अफेयर

कई दिनों से कलर्स के शो 'चंद्रकांता' के लीड एक्टर्स विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली के अफयेर की खबरें आ रही थीं. अब सारी अफवाहों पर विराम लगाते हुए एक्टर विशाल ने मधुरिमा को डेट करने की बात कबूली है. एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट से बात करते हुए विशाल ने कहा, हां हम डेट कर रहे हैं. अभी एक-दूसरे को समझ रहे हैं. फिलहाल हम आपस में ज्यादा से ज्यादा समय बिताते हैं क्योंकि मैं प्यार में यकीन करता हूं.

Advertisement

Baaghi 2 movie review: एक्शन बेहतरीन, चलेगा टाइगर का जादू?

अहमद खान ने 2004 में लकीर और 2007 में फुल एंड फाइनल जैसी फिल्में डायरेक्ट की थी. अब लगभग 11 साल के बाद उनके डायरेक्शन में फिल्म बागी-2 रिलीज हुई है. पहली वाली बागी को दर्शकों का बहुत प्यार मिला था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस भी किया था. बागी-2 तेलुगु फिल्म क्षणम की हिंदी रीमेक है. क्षणम ने साउथ में तगड़ा बिजनेस किया था, जिसे देखते हुए इसका हिंदी रीमेक बनाने का फैसला हुआ.

Advertisement
Advertisement