scorecardresearch
 

बिग बॉस 13 के किस कंटेस्टेंट से मिलना पसंद नहीं करेंगी रश्मि देसाई?

एक इंटरव्यू में रश्मि देसाई से पूछा गया कि वे बिग बॉस 13 के किस कंटेस्टेंट से मिलना पसंद नहीं करेंगी. जानें एक्ट्रेस ने इस सवाल का क्या जवाब दिया.

Advertisement
X
Bigg Boss 13: रश्मि देसाई
Bigg Boss 13: रश्मि देसाई

टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई की बिग बॉस जर्नी ने सभी का ध्यान खींचा. रियलिटी शो में रश्मि देसाई की जिंदगी के कई अनुसने पहलू दिखे. रश्मि देसाई की स्ट्रॉन्ग जर्नी को देख आज कई महिलाएं उन्हें आइडल मानती हैं. एक इंटरव्यू में रश्मि देसाई से पूछा गया कि वे शो के किस कंटेस्टेंट से मिलना पसंद नहीं करेंगी.

रश्मि देसाई ने रेडियो चैनल से बातचीत में कहा- पहले मैं ये सोचती थी कि मैं इससे बात नहीं करूंगी, उससे बात नहीं करूंगी. हम सोचते हैं अरे यार ये तो बदमाश निकली या निकला. सिद्धार्थ के साथ मेरी काफी लड़ाईयां हुई. सेट पर भी हम लड़े. लेकिन शो में साढ़े चार महीने रहने के बाद मुझे एहसास हुआ कि अगर जिंदगी में आगे बढ़ना है तो नेगेटिव बातों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना चाहिए. ताकि कभी मिलो तो हाय हैलो कहो और आगे बढ़ो.

Advertisement

6 साल की उम्र में रश्मि संग छेड़छाड़, बस में हुई गलत ढंग से छूने की कोशिश

रश्मि देसाई से बचपन में हुई थी छेड़छाड़

रश्मि ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब वे 6 या 7 साल की थीं, तब बस में एक शख्स ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी. उस शख्स ने रश्मि देसाई को गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी. घर आने के बाद रश्मि देसाई ने इस वाकये को अपनी मां को बताया. जिसके बाद उनकी मां ने उन्हें बस में जाने से रोका और रिक्शे में जाने को कहा.

अरहान खान की बेवफाई पर सिद्धार्थ शुक्ला का रिएक्शन, क्या रश्मि देसाई से हुई कोई बात?

रश्मि के साथ हुआ था कास्टिंग काउच

रश्मि को करियर की शुरुआत में कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था. जहां एक शख्स ने उनकी ड्रिंक में कुछ मिलाकर उन्हें जबरन पिलाने की कोशिश की थी. एक्ट्रेस ने कहा- उसने मेरे साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की. एक दिन उसने मुझे ऑडिशन के लिए बुलाया. मैं वहां पहुंच गई और वहां उसके अलावा कोई नहीं था. कोई कैमरा भी नहीं था. उसने मेरी ड्रिंक में कुछ मिलाने की और मुझे बेहोश करने की पूरी कोशिश की. कैसे भी करके मैं ढाई घंटे में वहां से निकलने में कामयाब रही.

Advertisement

Advertisement
Advertisement