scorecardresearch
 

बंगलुरु केस: इस सिंगर ने दी सभी मर्दों को नसीहत

म्यूजि‍क कम्पोजर शेखर रवजियानी ने बंगलुरु में सरेआम हुई छेड़छाड़ की निंदा करते हुए कहा कि ये हमारी जिम्मेदारी है कि महिलाएं देश में सुरक्षि‍त रहें...

Advertisement
X
सिंगर शेखर रवजियानी
सिंगर शेखर रवजियानी

नए साल की रात जब पूरा देश जश्न में डूबा था तब एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे हिंदुस्तान को शर्मसार कर दिया. लोगों की आंखे शर्म से उस वक्त झुक गई जब देश के आईटी हब कहे जाने वाले शहर बंगलुरु में देश की कई बेटियों को सरेआम छेड़छाड़ का शि‍कार बनाया गया. इस मामले को लेकर बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज भी आगे आए हैं. इस मामले पर म्यूजि‍क कम्पोजर शेखर रवजियानी ने भी कुछ कहा जि‍से देश के मर्दों को समझने की बहुत जरूरत है.

बंगलुरुः नए साल की पार्टी में 1500 पुलिसकर्मी बने तमाशबीन, महिलाओं से होती रही बदसलूकी

अपने संगीत से लोगों को दीवाना बनाने वाले म्यूजि‍क कम्पोजर विशाल-शेखर डुओ के शेखर रवजियानी अपने नए रिएलिटी शो के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली में थे. एक खास बातचीत में शेखर ने देश के मर्दों से अपील करते हुए कहा कि मैं सभी मर्दों से हाथ जोड़ कर कहना चाहता हूं कि हमारा भी अधिकार बनता है कि हम अपनी बेटियों, बहनों की सुरक्षा खुद करें, पुलिस और सरकार अपना काम कर रही है, एक सिक्यूरिटी सिस्टम होना चाहिए.

Advertisement

बंगलुरु में बदतमीजी के लिए पहनावा जिम्‍मेदार, जहां पेट्रोल वहां आग लगेगी: सपा नेता

एक मर्द का फर्ज बनता है कि हमारे आसपास महिलाएं सुरक्षित हों. लेकिन अब बहुत हुआ, महिलाओं ने बहुत सह लिया अब और नहीं. इस तरह की घटना के खिलाफ आवाज उठानी जरुरी है और जो भी दोषी हैं उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए.

आमिर बोले- बंगलुरु में जो भी हुआ वो बेहद दुखद

महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अबु आजमी के विवादित बयान पर शेखर ने कहा कि ये बहुत ही गलत बात है जो बोला गया है. एक जिम्मेदार ओहदे पर बैठकर बहुत ही सोच समझकर बयान देना चाहिए. बाहरी देशों में सरकार अपनी महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक सेफ्टी किट देती हैं जिसके इस्तेमाल से महिलाएं अपनी सुरक्षा खुद कर सकती हैं.

बंगलुरु केस: आजमी के बयान से भड़कीं तापसी, बोलीं 'पिंक' देखो

मैं जब भी अपना कॉन्सर्ट करता हूं तो लोगों से अपील करता हूं कि महिलाओं की सुरक्षा का जरुर ध्यान रखें. हम सबको मिलकर अपने देश की महि‍लाओं की सुरक्षा इन्श्योर करनी है.

Advertisement
Advertisement