scorecardresearch
 

आजतक के नए साल के जश्न में शामिल होंगे ये सितारे

आजतक के नए साल के जश्न में छोटे पर्दे की बहुएं, बेटे और खास मेहमान राखी सावंत शामिल होंगी. इस कार्यक्रम में आपको ठुमकों का तूफान देखने को मिलेगा, मस्ती की पाठशाला होगी और फिल्मी सितारे मोहब्बतों का गुलाल उड़ाते नजर आएंगे.

Advertisement
X
राखी सावंत
राखी सावंत

आजतक के नए साल के जश्न में छोटे पर्दे की बहुएं, बेटे और खास मेहमान राखी सावंत शामिल होंगी. इस कार्यक्रम में आपको ठुमकों का तूफान देखने को मिलेगा, मस्ती की पाठशाला होगी और फिल्मी सितारे मोहब्बतों का गुलाल उड़ाते नजर आएंगे.

नए साल पर आजतक लेकर आ रहा है एक खास कार्यक्रम. आजतक के इस न्यू ईयर धमाल शो में आपको छोटे पर्दे के बेटे, बहुओं की साड़ियां पहने हुए नजर आएंगे. अभी तक आपने रितिक को नागिन से रोमांस करते हुए ही देखा होगा, अब रितिक खुद नागिन बन डांस कर रहे हैं. रितिक के साथ सीरियल 'मेरी आशि‍की तुमसे' के कलाकार शक्ति भी साड़ी पहन नाचते हुए नजर आएंगे. टीवी के इन बेटों के साथ टीवी की बेटियां भी ठुमके लगाती नजर आएंगी.

टीवी सितारे के बाद बारी आएगी आइटम गर्ल राखी सावंत की. राखी आजतक के रंग में रंगी हुई नजर आएंगी. राखी ने लाल रंग की ड्रेस पहन कर पंजाबी सॉन्ग पर डांस करेंगी. राखी के साथ उनके सिंह एज किंग फ्रेंड भी स्टेज पर डांस करके धमाल मचाएंगे.

Advertisement

खैर, यह तो सिर्फ ट्रेलर था, पूरी पार्टी आपको नए साल पर देखने को मिलेगी.

Advertisement
Advertisement