scorecardresearch
 

नेहा कक्कड़ ने तकिए को ड्रेस बनाकर पहना तो इंप्रेस हुए फैंस, बताया चांद का टुकड़ा

नेहा कक्कड़ ने जो टिक टॉक वीडियो बनाया है, उसमें उन्होंने तीन अलग अलग तरह के तकियों को ड्रेस की तरह पहना है. इस लुक को स्टाइलिश दिखाने के लिए नेहा ने तकिए को बेल्ट के साथ स्टाइल किया है. नेहा के इस वीडियो पर ढेरों रिएक्शन आ रहे हैं.

Advertisement
X
नेहा कक्कड़
नेहा कक्कड़

लॉकडाउन में सिंगर नेहा कक्कड़ अपने टिक टॉक वीडियोज की वजह से छाई रहती हैं. नेहा ने टिक टॉक पर पिलो चैलेंज लिया है. नेहा ने इस चैलेंज को यूनीक स्टाइल में क्रिएट किया है.

दरअसल, नेहा ने जो टिक टॉक वीडियो बनाया है, उसमें उन्होंने तकिये को ड्रेस की तरह पहना है. उन्होंने तीन अलग अलग तरह के तकियों को ड्रेस की तरह पहना है. इस लुक को स्टाइलिश दिखाने के लिए नेहा ने तकिए को बेल्ट के साथ स्टाइल किया है. नेहा के इस वीडियो पर ढेरों रिएक्शन आ रहे हैं. नेहा के भाई टोनी कक्कड़ ने लिखा- तुम डॉल की तरह लग रही हो नेहा. ये पिलो चैलेंज है. कई लोगों ने नेहा की तारीफ की है. एक यूजर ने नेहा को चांद का टुकड़ा तक बता दिया है.

Advertisement

View this post on Instagram

#PillowChallenge 🤪 on #MoscowMashuka 😎 . . #NehaKakkar @yyhsofficial #YoYoHoneySingh @tseries.official #NehaKakkarSong #DuetWithNehu #GharBaithoIndia #NehuDiaries #DeekLaake . . I #LoveTiktok 😍 @indiatiktok 🤗 #TiktokIndia

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

नेहा की इस क्रिएटिविटी पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने सिंगर को टैलेंट का पिटारा कहा है. नेहा कक्कड़ के इस वीडियो को शानदार कमेंट्स मिल रहे हैं. नेहा के इससे पहले भी कई टिक टॉक वीडियो वायरल हुए हैं. पिछले दिनों नेहा कक्कड़ ने अपने एक्टिंग डेब्यू पर बयान दिया था.

रामायण: रावण ने पढ़ा शिव तांडव स्तोत्र, फैंस बोले यही हैं दुनिया के पहले रैपर

संजीदा ने बिना बताए खत्म किया आमिर संग रिश्ता, चली गई थीं मां के घर!

एक्टिंग डेब्यू पर क्या बोलीं नेहा कक्कड़?

नेहा ने कहा था- बचपन में मेरे अंदर एक्टर था. मैं टीवी देखते हुए डांस की नकल किया करती थी. मुझे लगता था कि मैं टीवी पर एक्टिंग कर सकती हूं. लेकिन जब आप फिल्मों की बात करें तो मैं थोड़ी सोच में पड़ जाती हूं. इसीलिए मैंने अभी तक ऐसा कुछ नहीं किया. ऐसा नहीं कि मेरे पास ऑफर नहीं आए लेकिन आप जानते ही हैं कि जितने सिंगर्स फिल्मों में आए सभी फेल हुए. मैं उस लीग में नहीं जाना चाहती.

Advertisement

Advertisement
Advertisement