scorecardresearch
 

17 महीने की हुई नेहा-अंगद की बेटी, एक्टर ने शेयर किया मजेदार वीडियो

अंगद बेदी अक्सर बेटी संग वीडियोज शेयर करते रहते हैं. उनकी लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने मेहर के साथ मस्ती करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है. साथ ही उन्होंने मेहर की उम्र का जिक्र करते हुए भगवान को धन्यवाद दिया है.

Advertisement
X
अंगद बेदी, नेहा धूपिया बेटी मेहर के साथ
अंगद बेदी, नेहा धूपिया बेटी मेहर के साथ

बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी इस लॉकडाउन में फैमिली संग क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. उनकी लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने मेहर के साथ मस्ती करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है. साथ ही उन्होंने मेहर की उम्र का जिक्र करते हुए भगवान को धन्यवाद दिया है. उन्होंने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में बेटी संग उनकी मस्ती देखते ही बनती है.

अंगद ने बूमरैंग वीडियो साझा किया है जिसमें मेहर छोटे से बाथटब में नजर आ रही है. वहीं उसके पापा अंगद बेदी साबुन के फोम्स हाथ से उड़ाते हुए नजर आ रहे हें. यह देखकर मेहर काफी खुश है. इस वीडियो के साथ अंगद ने लिखा- 'मेहर आज 17 महीने की हो गई है...ऊपरवाले जिंदगी नाम के इस खूबसूरत तोहफे के लिए आपका धन्यवाद'. फैंस को उनका यह वीडियो पसंद आ रहा है. अंगद अक्सर मेहर के साथ अपनी क्यूट फोटोज और वीडियोज साझा करते रहते हैं. इससे पहले जब वे हॉस्प‍िटल में थे तो उन्होंने मेहर के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया था.

Advertisement

View this post on Instagram

17 months today.. baby Mehr. 😇thank you almighty for giving us this beautiful gift called life 🙏 @nehadhupia

A post shared by Angad Bedi “ARVIND VASHISHTHH” (@angadbedi) on

लॉकडाउन पर एक्स कंटेस्टेंट बोलीं- ये बस बिग बॉस की एक छोटी सी झलक है

वीडियो में अंगद वॉकर की मदद से चलते देखे जा सकते हैं. वॉकर के एक साइड जहां अंगद हैं वहीं उनके आगे मेहर खड़ी हैं. उसने अपना एक पैर पापा अंगद के पैर पर रखा है. वीडियो के साथ अंगद ने लिखा- 'साडी जान! वाहेगुरु मेहर करे...सबसे अनमोल तोहफा!!! आपके आशीर्वाद के लिए बहुत बहुत धन्यवाद'.

View this post on Instagram

Saadi Jaan!!! Aatibanuuu @nehadhupia waheguru mehr kare 🙏❤️❤️ most precious gift!!! Thank you almighty for all your blessings.😇 #angadskneedy #vlog9

A post shared by Angad Bedi “ARVIND VASHISHTHH” (@angadbedi) on

लॉकडाउन: प्रेग्नेंट महिला की मदद के बाद देवोलीना भट्टाचार्जी ने दो परिवारों को गोद लिया

वर्क फ्रंट पर अंगद बेदी की अपकमिंग मूवी गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल है. इस फिल्म में अंगद, जाह्नवी कपूर के भाई का किरदार निभाएंगे. इसके अलावा अंगद एमेजॉन प्राइम के पॉपुलर शो इनसाइड एज में भी काम कर चुके हैं. इनसाइड एज ने उन्हें काफी लोकप्रियता दिलाई है.

Advertisement
Advertisement