बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है. डायरेक्टर नीरज पांडे की इस फिल्म को आने वाले साल की 29 जनवरी को रिलीज किया जाएगा.
ट्रेलर को फिल्म के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है. फिल्म में कई बडे़ चेहरे नजर आ रहे हैं लेकिन मनोज बाजपेयी की दमदार एक्टिंग और सिद्धार्थ मल्होत्रा का रोल देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जिम जाने के लिए की ऑटो की सवारी
The fate of the nation awaits its next step. #AiyaaryTrailer is out now! In cinemas on 26.01.18 @neerajpofficial @S1dharthM @BajpayeeManoj @Rakulpreet @Pooja_Chopra_ #NaseeruddinShah @AnupamPkher @RelianceEnt @PenMovies @ShitalBhatiaFFW @currentshah https://t.co/96qTEzQ4CG
— Aiyaary (@aiyaary) December 19, 2017
फिल्म में मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह और एक्ट्रेस रकुल प्रीत लीड रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी एक आर्मी सोल्जर्स की है जो अपने एक सीनियर ऑफिसर की तरह बनना चाहता है लेकिन एक दिन उसे कुछ ऐसा पता चलता है कि वो अपनी जॉब छोड़ देता है. उसके बाद जो होता है वहीं फिल्म की कहानी है.
कश्मीर में 'अय्यारी' की शूटिंग पूरी, सिद्धार्थ-मनोज की तस्वीर आई सामने
बता दें कि मनोज बाजपेई और नीरज पांडे की जोड़ी क्या पहले भी फिल्म 'सात उचक्के' और 'नाम शबाना' में काम कर चुकी है. इस फिल्म में सिद्धार्थ सक्सेना सेना के एक जासूस का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे. ये फिल्म एक भरोसे और उसे शह देने के रिश्ते पर आधारित होगी. इस फिल्म की कहानी में लंदन, कश्मीर और दिल्ली को दिखाया जाएगा.
फिल्म 26 जनवरी को रिलीज हो रही है. इसी दिन अक्षय कुमार की फिल्म पैडमेन भी रिलीज हो रही है. बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों की टक्कर में कौन हिट होगी कौन ये तो रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा.