scorecardresearch
 

साउथ की इस फिल्म में दिखेंगे PM मोदी, टीजर हुआ रिलीज

साउथ फिल्म पार्टी का टीजर रिलीज कर दिया है. इस फिल्म में जहां साउथ के सभी जाने माने चेहरे नजर आ रहे हैं तो वहीं इस फिल्म में पीएम मोदी भी अहम भूमिका में दिखेंगे...

Advertisement
X
फिल्म के सीन में सत्यराज
फिल्म के सीन में सत्यराज

साउथ के फिल्ममेकर वेंकेट प्रभु की अपकमिंग फिल्म पार्टी का टीजर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म की स्टारकास्ट देखकर तो लगता है कि ये फिल्म काफी धमाकेदार होने वाली है. इस फिल्म की खास बात ये है कि इसमें पीएम मोदी के नोटबंदी के एक वीडियो का भी इस्तेमाल किया गया है.

फिल्म में राम्या कृष्णनन, सत्यराज, जय, नसीर जैसे साउथ के कई बड़े चेहरे नजर आ रहे हैं. फिल्म के टीजर को देखकर लगता है कि ये काफी एंटरटेनिंग धमाका होने वाली है. एक मिनट के टीजर में फिल्म का सारा मसाला तो पता नहीं लगता लेकिन ये कितनी मनोरंजक होने वाली है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.

कर्नाटक में 'बाहुबली- 2' का विरोध, 'कटप्पा' ने मांगी माफी!

लेकिन इस फिल्म में एक सरप्राइजिंग प्वाइंट है पीएम मोदी के नोटबंदी के समय की वीडियो क्लिप का होना. वैसे फिल्म में वीडियो को क्यों दिखाया गया नहीं पता चलता लेकिन आडियंस इसे देखकर काफी खुश हैं.

Advertisement

24 घंटे से कम वक्त में बाहुबली 2 के ट्रेलर को मिले 2 करोड़ 30 लाख व्यूज

वेकेंट प्रभु की फिल्मों में ग्लैमर, ह्यूमर और म्यूजिक काफी जबरदस्त होता है. इस फिल्म के टीजर में आपको वो सब एलिमेंट देखने को मिलेंगे.

Advertisement
Advertisement