श्रद्धा कपूर और फरहान अख्तर के अफेयर के चर्चे बहुत दिनों से हैं. फरहान का कुछ दिनों पहले पत्नी अधुना से तलाक ले लिया था. उसके बाद खबरें आई कि फरहान और श्रद्धा लिव इन रिलेशन में रह रहे हैं लेकिन श्रद्धा के पापा शक्ति कपूर ने इन सारी बातों का खंडन किया था.
कुछ दिनों से श्रद्धा और फरहान को साथ नहीं देखा गया, जिससे कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. लेकिन अब कुछ ऐसा सामने आया है, जिससे सबको पता चल गया कि दोनों में अभी भी प्यार है.
श्रद्धा कपूर के एक्स बॉयफ्रेंड से झगड़े फरहान अख्तर, 'आशिकी गर्ल' पहुंचीं मनाने
दरअसल श्रद्धा ने हाल ही में अपनी फिल्म 'हसीना' का टीजर ट्वीट किया था. फरहान ने सबसे पहले उन्हें ट्वीट कर बधाई दी थी. फिल्म को लेकर एक्साइटेड श्रद्धा ने फरहान को तुरंत रिप्लाई दिया. इस रिप्लाई में श्रद्धा ने फरहान को लव इमोजी ट्वीट की. ये देखकर तो सबको समझ आ ही गया होगा कि दोनों के बीच रिश्ता क्या है.
इतना ही नहीं कुछ महीने पहले फरहान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक शायरी भी लिखी थी. तब यूजर्स ने यह अनुमान लगाया कि ये शायरी फरहान ने श्रद्धा के लिए लिखी है.Thank you 😊😊😊❤ #HaseenaParkarTeaser https://t.co/kNkA59CVXU
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) June 17, 2017