scorecardresearch
 

'डॉन 3' को शाहरुख खान ने दिया ग्रीन सिग्नल, प्र‍ियंका हुईं आउट

फरहान अख्तर ने डॉन 3 की स्क्रिप्ट पूरी कर ली है. फिल्म के डायरेक्टर फरहान एक्टिंग करते नजर आएंगे.

Advertisement
X
शाहरुख खान-प्र‍ियंका चोपड़ा
शाहरुख खान-प्र‍ियंका चोपड़ा

फरहान अख्तर ने डॉन 3 की स्क्रिप्ट पूरी कर ली है. इस बार फिल्म में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. जहां फिल्म के डायरेक्टर फरहान एक्टिंग करते नजर आएंगे, वहीं प्रियंका चोपड़ा फिल्म से गायब रहेंगी.

प्र‍ियंका की जगह लेंगे फरहान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फरहान का रोल इस फिल्म देसी पुलिस वाले का होगा. वो फिल्म में शाहरुख खान को पकड़ते नजर आएंगे. ‘डॉन 3’ में फ्रेश स्टारकास्ट देखने को मिल सकती है. प्रियंका किरदार डॉन फिल्म में काफी चर्चा में रहा था. इस बार पीसी का फिल्म में नहीं होना बेशक फैंस को निराश करेगा. प्रियंका का गायब होने के पीछे वजह स्क्र‍िप्ट की डिमांड कही जा रही है.

शाहरुख निकले इस मामले में अमिताभ बच्चन से आगे

खबरें आ रही हैं कि एक्टिंग से ब्रेक लेकर फरहान अख्तर ने ‘डॉन 3’ की स्क्रिप्ट निपटा ली है. फरहान ने फिल्म की स्क्रिप्ट शाहरुख के सामने रखी, जिसे उन्होंने ग्रीन सिग्नल दे दिया है. फरहान की ‘डॉन’ 1977 में इसी नाम से आई फिल्म की रीमेक थी. ओरिजनल फिल्म में डॉन का किरदार अमिताभ बच्चन ने निभाया था, जबकि फरहान की ‘डॉन’ में यह किरदार शाहरुख निभा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement