scorecardresearch
 

रेप विक्टि‍म वाले बयान को लेकर सुर्खियों में आए सलमान के बचाव में उतरे फैन्स

'सुल्तान' की शूटिंग को लेकर विवादित बयान देने वाले सलमान खान के बचाव में उनके फैन्स ने सोशल मीडिया पर ट्वीट्स की बौछार कर दी है.

Advertisement
X

फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग को लेकर सलमान खान द्वारा दिए विवादास्पद बयान को लेकर चाहे बीजेपी नेता और महिला आयोग की ओर से सलमान को अपने बयान के मांगी मांगने के लिए कहा जा रहा है लेकिन अब सलमान के चाहनेवाले भी सलमान के बचाव में उतर पड़े हैं.

सलमान ने हाल ही में 'सुल्तान' की शूटिंग को लेकर यह बयान दिया था कि 'सुल्तान' की शूटिंग की थकान किसी रेप विक्ट‍िम जैसी थी. सलमान के इस विवादित बयान जैसे ही सुर्ख‍ियों में छाया, भाईजान के फैन्स ने भी उनका पक्ष लेते हुए ट्विटर पर ट्वीट्स की बौछार कर डाली. ट्विटर पर #SalmanMisquoted नाम का हैशटैग ट्रेंड कर रहा है.

सलमान के फैन्स ने उनका पक्ष लेते हुए कई ट्वीट्स किए हैं. इस विवाद पर सलमान का बचाव करते हुए उनके फैन्स का कहना है कि सलमान खान के बयान को मीडिया ने गलत तरीके से पेश किया है और सिर्फ आधे अधूरे बयान को दिखाकर उनकी छवी को खराब करने की कोशि‍श की है.

Advertisement

 

सलमान खान के एक फैन ने कहा, जरा उस ऑडिया रिकॉर्डिंग को सुनिए, उन्होंने जो कहा वह उसके बारे में बिस्तार से बता रहे हैं, अगर वो गलत थे तो फिर उस वक्त मीडिया के लोग हंसे क्यों?

 

एक फैन ने तो इस विवाद को सलमान की आने वाली फिल्म सुल्तान के लिए फायदेमंद बताया, उन्होंनें ट्वीट किया, मीडिया उन्हें टारगेट करके उन्हें और स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए मदद कर रही है. अब सुल्तान 50-60 और ज्यादा बिजनेस करेगी, अच्छा है....

 

 

Advertisement
Advertisement