scorecardresearch
 

सलमान-कटरीना के ब्रेकअप ने बनाया इस एक्ट्रेस का करियर

खबरों की मानें तो डेजी को इंडस्ट्री में जगह दिलाने में कैटरीना कैफ का हाथ है.

Advertisement
X
सलमान, कटरीना
सलमान, कटरीना

बॉलीवुड स्टार डेजी शाह जल्द रेस 3 में दिखाई देने वालीं हैं. उन्हें ये बड़ा ब्रेक सुपरस्टार सलमान खान ने दिया है. इसके पहले भी वो सलमान की फिल्म 'जय हो' में दिखाई दे चुकीं हैं.

खबरों की मानें तो डेजी को इंडस्ट्री में जगह दिलाने में कैटरीना कैफ का हाथ है. स्पॉटबाय में छपी खबर के मुताबिक सलमान और कटरीना कैफ के रिश्ते बेशक आज बहुत अच्छे हैं, लेकिन बीते दिनों दोंनों के बीच रिश्तों में खटास आ गई थी.

'टाइगर जिंदा है' आखिर क्यों? 'आजतक' पर सलमान ने बताया सफलता का राज

उस दौरान सलमान ने कैटरीना से कहा था कि आज वह उनकी वजह से एक स्टार हैं. जिसके जवाब में कैटरीना ने कहा- मैं आज एक स्टार हूं क्योंकि मुझमें टैलेंट है. इतना ही नहीं कैटरीना ने कहा कि यदि ऐसा है तो वह किसी को भी उठा कर स्टार क्यों नहीं बना देते? सलमान ने कैटरीना को जवाब देते हुए एक बैकग्राउंड डांसर को स्टार बना देते का चैलेंज दिया.

Advertisement

दबंग 3 में ये बन सकती हैं सलमान की हीरोइन, तीन बच्चों की मां

इसी बीच गणेश आचार्य के ग्रुप में डांस सीखने वाली डेजी सलमान की नजरों में आ गईं और उन्होंने डेजी को बॉलीवुड स्टार बनाने का फैसला कर लिया. उन्होंने डेजी को हर वो चीज सिखाई जिसकी उन्हें बॉलीवुड में जरूरत पड़ने वाली थी. इसके बाद डेजी ने सलमान खान के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया.

बता दें सलमान खान ने कटरीना कैफ के करियर की कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने का मौका दिया है. इन दिनों दोनों 'टाइगर जिंदा है' फिल्म की सक्सेस का जश्न साथ मना रहे हैं.

Advertisement
Advertisement