scorecardresearch
 

दबंग टूर 2018 में छाए सलमान, कटरीना-जैकलीन के डांस मूव्स हिट

दबंग टूर 2018 यूएस में हो रहा है. सलमान के अलावा कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा, प्रभुदेवा, मनीष पॉल, डेजी शाह, जैकलीन, गुरु रंधावा इस टूर का हिस्सा हैं.

Advertisement
X
सलमान खान, जैकलीन, कटरीना
सलमान खान, जैकलीन, कटरीना

सुपरस्टार सलमान खान के मोस्टअवेटेड दबंग टूर का आगाज हो चुका है. सोशल मीडिया पर सलमान के दंबग टूर के कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं. जिनमें सलमान खान समेत कटरीना कैफ और जैकलीन दमदार परफॉर्मंस देते नजर आए.

सितारों से सजा साल 2018 का दबंग टूर यूएस में हो रहा है. सलमान के अलावा कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा, प्रभुदेवा, मनीष पॉल, डेजी शाह, जैकलीन, गुरु रंधावा इस टूर का हिस्सा हैं.

सलमान की रेस-3 ने पहले सप्ताह में दुनियाभर में की इतनी कमाई

कटरीना ने अपने हिट डांस नंबर्स पर परफॉर्म किया. जिनमें ''शीला की जवानी और स्वैग से स्वागत'' शामिल है. सलमान खान की एंट्री धमाकेदार रही. सोशल मीडिया पर सलमान, कटरीना के ये डांस वीडियो फैंस के बीच वायरल हो रहे हैं.

वही हाल ही में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म रेस-3 कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है. रेस 3 ने पहले हफ्ते में वर्ल्डवाइड कुल 255.52 करोड़ रुपए की कमाई की है, जबकि भारत में फिल्म ने 148 करोड़ कमा लिए हैं.

सलमान की 'रेस 3' को फैंस ने बताया Fake 3', ऐसे उड़ रहा है मजाक

बता दें कि रेस-3 साल 2018 की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. फिल्म ने ओपनिंग डे में 29.17 करोड़ की कमाई की थी, जो कि इस साल रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा है. इसने पद्मावत और बागी 2 को पीछे छोड़ दिया.

Advertisement
Advertisement