scorecardresearch
 

वित्तीय वर्ष 2017-2018 के सबसे पॉपुलर सेलेब्स बने दीपिका-सलमान

दीपिका और सलमान ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में पॉपुलैरिटी के मामले में टॉप पोजिशन हासिल की है.

Advertisement
X
सलमान खान और दीपिका पादुकोण
सलमान खान और दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण और सलमान खान ने लोकप्रियता के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया है. स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के अनुसार, दीपिका और सलमान ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में बाकी बॉलीवुड सेलेब्स को पछाड़ते हुए पॉपुलैरिटी के मामले में टॉप पोजिशन हासिल की है.

दीपिका पादुकोण वित्तीय वर्ष 2017-18 में लगातार 14 हफ्तों तक पहले पायदान पर रहीं. वहीं सलमान खान भी वित्तीय वर्ष में 17 हफ्तों तक टॉप पर रहे. स्कोर ट्रेंड्स के चार्ट्स पर 2017-2018 के अनुसार, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, शाहरुख खान और आमिर खान टॉप-5 एक्टर्स हैं. वहीं दीपिका पदुकोण, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, जैकलीन फर्नांडीस और सोनम कपूर बॉलीवुड की टॉप-5 एक्ट्रेस हैं.

सलमान के भांजे की पार्टी में अर्प‍िता-जैकलीन का जुम्मे की रात पर डांस

अमेरिकन मीडिया-टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के द्वारा ये आंकड़े जारी किए गए हैं. जिसके मुताबिक, दीपिका इस वित्तीय वर्ष में अपनी फिल्म पद्मावत की वजह से लगातार चर्चा में रहीं. साथ ही रणवीर सिंह के साथ अपने रिलेशन की वजह से वे सोशल मीडिया में छाई रहीं. इसी के चलते 58.22 के स्कोर के साथ दीपिका ने बाकी एक्ट्रेसेस को पछाड़ते हुए 14 हफ्तों तक पहला स्थान पाया है.

Advertisement

वहीं एक्टर्स की बात करें तो सलमान खान, बिग बॉस और फिल्म टाइगर जिंदा है की वजह से बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेता बने. पिछले कई दिनों से वे रेस-3 की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. उनके शो 10 का दम के नये सीजन की घोषणा ने भी उन्हें चर्चा में रखा. इसलिए वित्तीय वर्ष 2017-2018 में 68.3 के स्कोर के साथ सलमान खान स्कोर ट्रेंड्स के चार्ट पर नंबर-1 एक्टर बने.

सलमान की नाराजगी के बावजूद अरिजीत ने गाया ये गाना, वीडियो वायरल

स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्वनी कौल ने कहा, ये नंबर फेसबुक, ट्विटर, प्रिंट प्रकाशन, वायरल न्यूज, ब्रॉडकास्ट और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे सैकड़ों स्रोतों से उठाए गए हैं.

Advertisement
Advertisement