कंगना को लेकर सोना महापात्रा ने जो ट्वीट किया था, उसे लेकर अब कंगना की बहन रंगोली ने जवाब दिया है. इस तरह एक बार फिर ट्विटर पर रंगोली और सोना महापात्रा के बीच जंग तेज हो गई है.
बता दें कि अपनी फिल्म सिमरन के प्रमोशन में जुटी कंगना रनोट इन दिनों अपने रिलेशनशिप से जुड़े खुलासों को लेकर भी चर्चा में हैं. हाल ही में एक टीवी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में जब उन्होंने रितिक और अपने रिश्ते को लेकर कई अहम खुलासे किए, तो इस इंटरव्यू पर गायिका सोना महापात्रा ने एक ट्वीट किया. सोना ने लिखा कि कंगना फिजूल और गैरजरूरी बातें कर रही हैं.अब कंगना तो सोशल मीडिया पर हैं नहीं, तो इसका जवाब उनकी बहन रंगोली ने दिया है.
रंगोली ने लिखा है कि जब कोई अपने दिल की बातें कहता है, तो इसे सर्कस नहीं कहा जा सकता. उन्होंने सोना महापात्रा को टैग करते हुए लिखा है कि वह महिला के नाम पर एक काला धब्बा हैं.
When some one bares her soul don't call it circus, you are a black spot on womanhood. #shameonyou @sonamohapatra https://t.co/QOmEPpwrVi
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) September 6, 2017
रंगोली यहीं नहीं रुकी, उन्होंने ये भी कहा कि सिर्फ पब्लिसिटी पाने के लिए ऐसी कमेंट करना बेकार है. इससे सिर्फ दो मिनट का फेम मिलता है.Humn journeys can't b measurd in prerelease n post release paramtrs, ur empathy n wisdm is a slave to movie release calendr @sonamohapatra https://t.co/wj269hTi5S
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) September 6, 2017
वैसे इन रंगोली और सोना के बीच चल रहा ये विवाद सिर्फ इतना सा ही नहीं है. दोनों ने एक दूसरे को कई बार ट्वीट किया है. आखिर में इसके जवाब में सोना को एक लंबी फेसबुक पोस्ट लिखनी पड़ी.people like you try and milk publicity from everything please take several seats, your two minutes of fame are up. @sonamohapatra
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) September 6, 2017

Rather long post about why I feel that Kangana Ranaut did a disservice to the cause of feminism in her last outing : https://t.co/Qd5g65RmYn
— SONA (@sonamohapatra) September 6, 2017
इस लंबी पोस्ट के लिए भी कंगना के फैंस ने सोना की आलोचना करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
दरअसल एक टीवी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कंगना ने ऋतिक रोशन से हुए अपने विवाद पर बात करते हुए खुलासा किया था कि कैसे उनका और ऋतिक रोशन का अफेयर था और कैसे ऋतिक ने उनके साथ धोखा दिया. कंगना ने कहा, 'मेरे नाम पर घटिया और वाहियात मेल रिलीज किए गए. उन्हें आज भी लोग गूगल कर पढ़ते हैं और चटकारे लेते हैं. इस बदतमीजी के लिए ऋतिक को मुझसे माफी मांगने चाहिए.'People like me (1) Work hard for a living (2) Have a successful, independent career basis talent (3) Have a pov & want to influence change. https://t.co/7d5FZ4fFRP
— SONA (@sonamohapatra) September 6, 2017
इस इंटरव्यू के बाद से कुछ लोग जहां कंगना के बिंदास बोल की तारीफ कर रहे हैं, वहीं उनकी आलोचना करने वालों की भी कमी नहीं है. सोना भी अभी तक ट्वीट के जरिये जवाब देने में पीछे नहीं हैं.
— SONA (@sonamohapatra) September 8, 2017अब देखना होगा कि फिलहाल सोना महापात्रा और रंगोली चंदेल में छिड़ी इस जंग का अंत कब होता ह.