scorecardresearch
 

शाहरुख की फिल्‍म में अनुष्‍का के मंगेतर होंगे रणबीर कपूर!

शाहरुख खान की अगली फिल्‍म में रणबीर कपूर कैमियो करते नजर आएंगे. इसमें वे अनुष्‍का शर्मा के मंगेतर बनेंगे...

Advertisement
X
रणबीर-शाहरुख
रणबीर-शाहरुख

इम्तियाज अली और रणबीर कपूर एक बार फिर साथ आएंगे. 2011 में 'रॉकस्‍टार', 2015 में 'तमाशा' के बाद दोनों एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं.

मिड-डे में छपी रिपोर्ट के अनुसार रणबीर कपूर जल्‍द ही इम्‍ति‍याज अली की फिल्‍म में कैमियो में दिखेंगे. इस फिल्‍म में शाहरुख खान और अनुष्‍का शर्मा मुख्‍य किरदार में हैं. ये फिल्‍म अगले साल 11 अगस्‍त को रिलीज होगी.

फिल्‍म से जुड़े सूत्रों ने बताया कि यह फिल्‍म में छोटा रोल था, लेकिन इ‍म्तियाज चाहते थे कि कोई स्‍ट्रांग कलाकार ही इसे निभाए. इससे पहले इस फिल्‍म के बारे में सलमान भी ट्वीट कर चुके हैं.

 

इम्तियाज अली की यह फिल्‍म अनुष्‍का शर्मा के इर्द-गिर्द घूमेगी और इसमें वे एक टूरिस्‍ट के किरदार में नजर आएंगी, जिसमें उन्‍हें गाइड शाहरुख खान से प्‍यार हो जाता है. चर्चा है कि रणबीर फिल्‍म में अनुष्‍का के मंगेतर के रूप में नजर आएंगे.

Advertisement


Advertisement
Advertisement