scorecardresearch
 

नोटबुक एक्ट्रेस और नूतन की पोती प्रनूतन ने बताई नाम से सरनेम हटाने की वजह

इंटरव्यू के दौरान प्रनूतन ने बताया कि उन्हें नोटबुक मूवी में काम कैसे मिला. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अपने नाम से सरनेम हटाने की क्या वजह थी.

Advertisement
X
प्रनूतन बहल
प्रनूतन बहल

नूतन की पोती, प्रनूतन अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. वे नोटबुक फिल्म में जहीर इकबाल के अपोजिट एक्टिंग करती नजर आएंगी. प्रनूतन की दादी मां नूतन बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस रह चुकी हैं और उनके पिता मोहनीश बहल भी फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा हैं. अब प्रनूतन भी अपने करियर का आगाज कर रही हैं. हालिया इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने सफर की शुरुआत के बारे में बातें कीं और बताया कि उन्होंने अपने नाम से सरनेम क्यों हटाया.

उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा- ''जब मैंने 2016 में ऑडिशन्स में जाना शुरू किया था उस दौरान मैं अपना सरनेम नहीं लिखती थी. मैंने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि मैं किसी भी तरह का कनेक्शन नहीं चाहती थी. मैं इस इंतेहान को बिना अपने पिता और दादीमां के दम पर पार करना चाहती थी. मुझे ऐसा लगता है कि अगर आप एक्टर बनना चाहते हैं तो मेरा मानना है कि हमें एक प्रॉसेस फॉलो करना पड़ता है.''

Advertisement

View this post on Instagram

Lo aa gaye aap ko nachane #Notebook ke nanhe sitare. 3rd song from #Notebook, #Bumro out now. (Link in bio) @pranutan @iamzahero @nitinrkakkar @skfilmsofficial @cine1studios @muradkhetani @ashwinvarde @vishalmishraofficial @imkamaalkhan @beingmudassarkhan @tseries.official #BhushanKumar

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

View this post on Instagram

This #Notebook is incomplete without these beautiful kids. Get ready to meet them, trailer out tomorrow. @pranutan @iamzahero @nitinrkakkar @skfilmsofficial @cine1studios @muradkhetani @ashwinvarde @tseries.official

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

प्रनूतन ने कहा कि उन्होंने कभी भी कोई सीमाएं निर्धारित नहीं की. एक अभिनेता के तौर पर ऐसा करना ठीक भी नहीं है. अगर आपको फिल्म की कहानी पसंद आई है और आपको लगता है कि निर्देशक इस फिल्म पर अच्छा काम कर सकता है तो आपको आगे आना चाहिए. आप खुद को किसी एक तरह के रोल तक भी सीमित नहीं रख सकते.

फिल्म नोटबुक के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- मैं साल 2016 से ऑडिशन्स कर रही थी. दरअसल उन्होंने मेरी तस्वीर ऑनलाइन देखी और उन्हें लगा कि मैं इस रोल के लिए सही हूं. उन्होंने मुझे बुलाया. नितिन सर टाक्समास्टर हैं और एक्टर्स से वे 100 फीसदी एफर्ट्स चाहते हैं. प्रनूतन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो फिल्मों में आने से पहले उन्होंने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है. वैसे तो प्रनूतन के मन में अभिनय करने की इच्छा पहले से थी मगर वे पढ़ाई में कोई रुकावट नहीं चाहती थीं.

Advertisement
Advertisement