पूनम पांडे एक ऐसी मॉडल और एक्ट्रेस हैं जो हमेशा ही सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड और हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, एक बार फिर पूनम ने भड़काऊ तस्वीर शेयर की है.
पूनम पांडे ने एक तस्वीर शेयर की उसमें उनका शरीर का एक अंग साफ नजर आ रहा है. पूनम ने ट्वीट किया, 'मैं अपने नए सीक्रेट प्रोजेक्ट की शूटिंग को लेकर काफी उत्साहित हूं.'
Super excited with these shootings am doing for a secret project..;) 💋 pic.twitter.com/z3Pn519GKf
— Poonam Pandey (@iPoonampandey) February 17, 2017
आपको बता दें कि पूनम ने पिछले हफ्ते एक वीडियो शेयर कर फैंस को वेलेंटाइन्स डे विश किया था. इस वीडियो में वो बिकनी में नजर आ रही हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि पूनम बिकनी पहने बेड पर सो रही हैं और जब वो सोकर उठती हैं तो उन्हें बिस्तर पर ही नाश्ता तैयार मिलता है और साथ ही खूबसूरत गुलाब के फूलों का गुलदस्ता. इसके बाद पूनम नहाने के लिए बाथरूम में जाती हैं और कैमरा भी उनका पीछा करता है. वीडियो में पूनम नहाते हुए भी नजर आ रही हैं.