scorecardresearch
 

फिल्म रिलीज से पहले ही हिट हुआ 'लगइले बानी बोरोप्लस' गाना, 9 लाख व्यूज

पवन सिंह भोजपुरी के सुपरस्टार हैं. वॉन्टेड के बाद एक्टर एक बार फिर "मां तुझे सलाम" में एक्शन करता नजर आएगा. वैसे फिल्म की रिलीज से पहले इसका एक गाना भोजपुरी प्रशंसकों को काफी पसंद आ रहा है.

Advertisement
X
मधु शर्मा के साथ पवन सिंह
मधु शर्मा के साथ पवन सिंह

इन दिनों यूट्यूब पर भोजपुरी का एक गाना वायरल है. गाना, अगले हफ्ते रिलीज हो रही पवन सिंह की फिल्म "मां तुझे सलाम" का है. इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 9 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं. गाने के बोल हैं- "लगइले बानी बोरोप्लस".

गाने को पवन सिंह और मोहिनी पांडे ने मिलकर गाया है. गाने के बोल सुमित चंद्रवंशी ने लिखे हैं. अविनाश झा ने संगीत तैयार किया है. भोजपुरी के प्रशंसक गाने को हाथोहाथ ले रहे हैं. इस गाने को लेकर प्रशंसकों का क्रेज यहां नीचे देख सकते हैं.

बता दें कि "मां तुझे सलाम" का लेखन-निर्देशन असलम शेख ने किया है. ये फिल्म अगले हफ्ते 10 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म में पवन सिंह और मधु शर्मा के अलावा अक्षरा सिंह भी लीड रोल में हैं. "वॉन्टेड" के बाद एक बार फिर इस फिल्म में पवन सिंह एक्शन करते दिखाई देंगे.

Advertisement

वॉन्टेड ने भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. माना जा रहा है कि 15 अगस्त से पहले रिलीज हो रही "मां तुझे सलाम" भोजपुरी सिनेमा में कमाई के नए रिकॉर्ड बना दे. फिल्म का निर्माण अभय सिन्हा और समीर आफताब ने मिलकर किया है. जबकि बालेश जैन इसके को-प्रोड्यूसर हैं.

Advertisement
Advertisement