scorecardresearch
 

अब पीएम नरेंद्र मोदी की भुमिका में नजर आएंगे परेश रावल

हर तरह का किरदार प्‍ले करने वाले बेहतरीन एक्‍टर परेश रावल अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोल में नजर आएंगे. नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधरित इस फिल्‍म की शूटिंग जल्‍द ही शुरू हो जाएगी.

Advertisement
X
परेश रावल और नरेंद्र मोदी
परेश रावल और नरेंद्र मोदी

हर तरह का किरदार प्‍ले करने वाले बेहतरीन एक्‍टर परेश रावल अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोल में नजर आएंगे. नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधरित इस फिल्‍म की शूटिंग जल्‍द ही शुरू हो जाएगी. परेश रावल इस रोल को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उनका कहना है कि वह मोदी के रोल के साथ न्याय करेंगे. प्रोड्यूसर ने उन्हें चुनकर सही फैसला किया.

मोदी समर्थक अभिनेता परेश रावल के नाटक में कांग्रेसियों ने डाला खलल

परेश रावल बोले, 'यह एक अलग तरह का रोल है और मेरे अलावा इस रोल को काई ओर प्‍ले नहीं कर सकता. क्‍योंकि नरेंद्र मोदी की शख्‍सियत हर तरह से जरा हट के है. इससे ज्‍यादा मैं फिल्‍म के बारे बात नहीं कर सकता. हम जल्‍द ही इस फिल्‍म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं.'


Advertisement
Advertisement