scorecardresearch
 

पापा से है प्यार तो जरूर देखें यह वायरल वीडियो

पिता और बेटी के रिश्तों को बयां करता यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, इस यह वीडियो ट्विटर पर #PapaHainNa से ट्रेंड कर रहा है.

Advertisement
X
Niti mohan
Niti mohan

पिता और बेटी के रिश्तों को बंया करता यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, इस यह वीडियो ट्विटर पर #PapaHainNa से ट्रेंड कर रहा है.

यूट्यूब पर भी इस वीडियो को 'पापा हैं ना...' के नाम से अपलोड किया गया है. सोश्ल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है, काफी लोग इस वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं. यह वीडियो 'पापा हैं ना' गाने पर फिल्माया गया है. इस वीडियो को आवाज दी है बॉलीवुड सिंगर नीति‍ मोहन ने. नीती मोहन ने पिछले साल रिलीज हुई फिल्म बैंग-बैंग के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों में गाने गाए हैं.

4 मिनट 16 सेकेंड का यह वीडियो SBI द्वारा बनाया गया है. इस वीडियो के आखिर‍ में अपने पापा के साथ एक सेल्फी लेकर SBI के सोशल मीडिया पेज पर अपलोड करने का मैसेज भी दिया गया है.

देखें 'पापा हैं ना' वीडियो:


Advertisement
Advertisement