शाहरुख खान ने उनके चर्चित गाने 'छैया छैया' के मैश-अप वीडियो के लिए कलाकारों का शुक्रिया किया है.
उन्होंने ट्विटर पर इस
वीडीयो के लिए शुक्रिया करते हुए कहा है, 'कर्ट श्नाइडर ने 'छैया छैया' का शानदार मैश-अप बनाया है. कैसा लगा आपको...एंजॉय किजिए.'
“@phanogen: https://t.co/jbd6YcGmJa
@iamsrk @KurtHSchneider made an amazing mash-up
of Chaiya Chaiya. How capital is this….enjoyed it.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk)
May 18,
2015
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को यूट्यूब के जाने माने आर्टिस्ट सैम सुई , शंकर टकर, विद्या और बाकी कलाकारों ने मिलकर बनाया है. सेम सुई इससे पहले कई इंटरनेशनल आर्टिस्ट्स जैसे जस्टिन टिंबरलेक, ब्रिटनी स्पीयर्स , टेलर स्विफ्ट, ब्रूनो मार्स के गानो का मैश-अप और मेडली तैयार कर चुके हैं जो कि काफी वायरल भी हुई हैं.
'छैया छैया' गाने पर बनाया गया यह मैश-अप माइकल जैक्सन के गाने Don't Stop के साथ तैयार किया गया है. इस वीडियो को यूट्यूब पर Chaiya Chaiya / Don't Stop!! India Edition के नाम से अपलोड किया गया है. इस गाने के वीडियो में सैम सुई, विद्या, शंकर टकर और बाकी कलाकार परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि इस गाने के पूरे वीडियो को इंडिया में ही शूट किया गया है. यूट्यूब पर हिट हो रहे इस वीडियो को दो दिन में ही करीब 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
देखें 'छैया छैया'/ Don't Stop मैश-अप वीडियो: