scorecardresearch
 

तलाक के सवाल पर कुछ इस तरह मुंह फेरकर निकल गईं मलाइका

'अमेजन इंडिया फैशन वीक 2016' के लिए दिल्ली पहुंची मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान संग तलाक के सवाल को किया नजरअंदाज.

Advertisement
X

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा खान एक्टर और प्रोड्यूसर पति अरबाज खान के साथ तलाक के बारे में पूछे जाने पर चुप्पी साधे हुए हैं.

दरअसल हाल ही में मलाइका दिल्ली में 'अमेजन इंडिया फैशन वीक 2016' में डिजाइनर मंदिरा विर्क के कलेक्शन को शोकेस करने पहुंची थीं. इस मौके पर ब्लैक और बेज रंग के गाउन में मलाइका रैंप पर शानदार दिखीं. इस शो के बाद जब मलाइका से उनके तलाक के बारे में पूछा गया तो वह मुस्कुरायीं और अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में कुछ भी जानकारी दिए बिना ही चली गईं.

पिछले कुछ महीने से मलाइका और अरबाज के बीच अनबन की खबरें आ रही हैं और यह भी चर्चा हैकि मलाइका ने अरबाज को तलाक देने का फैसला कर ही लिया है. हालांकि मलाइका ने अब तक इस मामले के बारे कोई भी बयान नहीं दिया है.

Advertisement
Advertisement