scorecardresearch
 

फिल्म 'इश्क फॉरएवर' में एक्ट्रेस लीजा रे करेंगी खतरनाक स्टंट

आने वाली फिल्म 'इश्क फॉरएवर' में एक्ट्रेस लीजा रे स्टंट करती नजर आएंगी. इस फिल्म में वह एक खुफिया एजेंट का किरदार निभा रही हैं.

Advertisement
X
Lisa Ray
Lisa Ray

आने वाली फिल्म 'इश्क फॉरएवर' में एक्ट्रेस लीजा रे स्टंट करती नजर आएंगी. इस फिल्म में वह एक खुफिया एजेंट का किरदार निभा रही हैं.

इस फिल्म में लीजा खतरनाक स्टंट करती नजर आएंगी, जिसके लिए वह काफी मेहनत भी कर रही हैं. लीजा ने ग्रैंडमास्टर शिफूजी से लगभग एक महीने तक कड़ा प्रशिक्षण लिया है. लीजा यह सुनिश्चित करना चाहती हैं कि उनकी यह वापसी प्रशंसकों के लिए किसी तोहफे से कम न हो.

लीजा ने जारी बयान में कहा, 'मैं पर्दे पर एक सशक्त और एक्शन वाले किरदार निभाकर बहुत उत्साहित हूं. मास्टर शिफूजी के साथ प्रशिक्षण सिर्फ शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक स्तर पर आत्मविश्वास बढ़ाने वाला भी रहा.

इस फिल्म का निर्माण अजय शाह, हैरी गांधी और शब्बीर बॉक्सवाला ने किया है, जबकि इसका निर्देशन संजय दायमा ने किया है. यह फिल्म नवंबर में रिलीज होगी.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement