scorecardresearch
 

हनुमान चालीसा के साथ शुरू होगी सनी लियोन की रागिनी एमएमएस 2

सनी लियोन के अभिनय से सजी 'रागिनी एमएमएस 2' के निर्माताओं ने तय किया है कि इस फिल्म की शुरुआत हनुमान चालीसा के साथ होगी.

Advertisement
X
सनी लियोन
सनी लियोन

सनी लियोन के अभिनय से सजी 'रागिनी एमएमएस 2' के निर्माताओं ने तय किया है कि इस फिल्म की शुरुआत हनुमान चालीसा के साथ होगी.

इससे पहले भी निर्माता एकता कपूर के अंधविश्‍वास के कारण 2011 में आई 'रागिनी एमएमएस' की शुरुआत भी प्रार्थना से हुई थी. सूत्रों का कहना है कि एकता मानती है कि प्रार्थना को शामिल करना भाग्यशाली रहा है और यह सभी बुरी नजरों को फिल्म से दूर रखेगा.

सूत्रों ने कहा कि फिल्म की शुरुआत हनुमान चालीसा के चित्रों के साथ होगी. भूषण पटेल निर्देशित इस फिल्म में संध्या मृदुल, प्रवीण डबास, सलील प्रेम और दिव्या दत्ता मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म 21 मार्च को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement