scorecardresearch
 

कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा आर्या बनी कैमरामैन, घर में ऐसे कर रहीं शूटिंग

कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा आर्या ने सीरियल की शूट‍िंग घर में शुरू कर दी है. उन्होंने कहा मुझे हमेशा से ही कैमरा हैंडल करने का शौक था और अब लॉकडाउन में मुझे ये मौका मिला क‍ि मैं खुद शूट करूं. जिस दिन मुझे कुंडली भाग्य का प्रोमो शूट करना था उस दिन मैं एक मिनट भी बैठी नहीं.

Advertisement
X
श्रद्धा आर्या
श्रद्धा आर्या

टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू हो गई है लेकिन सेट पर नहीं बल्कि घर पर. जी हां, एक्टर्स अपने मोबाइल कैमरा से शूट कर रहे हैं और ऐसे ही शूट कर रही है टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या भी. हाल ही में श्रद्धा ने कुंडली भाग्य का प्रोमो शूट अपने घर पर किया था. आजतक से खास बातचीत में उन्होंने घर के अंदर यूं शूट‍िंग करने के अनुभव साझा किए.

आजतक से बातचीत में श्रद्धा ने बताया “ये मेरे लिए बहुत अच्छा लर्निंग एक्सपीरियंस है, मुझे हमेशा से ही कैमरा हैंडल करने का शौक था और अब लॉकडाउन में मुझे ये मौका मिला क‍ि मैं खुद शूट करूं. जिस दिन मुझे कुंडली भाग्य का प्रोमो शूट करना था उस दिन मैं एक मिनट भी बैठी नहीं. बल्कि मैंने खुद अपने कैमरा एंगल डिसाइड करके शूट किया, मुझे फील हुआ की मुझमें कितना टैलेंट है. लेकिन अंत में ये भी पता चला की ये मुश्किल भी है, जिसका काम उसी को साझे.”

Advertisement

आगे श्रद्धा ने बताया “सेट पर जल्द ही शूट शुरू होगा और मुझे थोड़ा डर है ही क्योंकि ये बीमारी है ही ऐसी. लेकिन हमें अपने घरों से बाहर निकल के शूट पर जाना ही होगा, इतना ही नहीं सेट पर अब जब शूट होगा तो हमें बहुत सावधानी बरतनी होगी क्योंकि पहले हम कहीं भी बैठ जाते थे, कुछ भी छू लेते थे लेकिन अब नहीं, हमें अपने आप को संभालना होगा.”

भाई ने लगाए सलमान पर गंभीर आरोप तो अनुराग कश्यप ने दिया दो-टूक जवाब

श्वेता-अभिनव के बीच सोशल मीडिया पर बहस, पति ने पूछा क्यों नहीं दे रही तलाक

श्रद्धा ने रोमांटिक सीन करने के बारे में बाताया की “जब भी ऐसा कोई रोमांस वाला या टच‍िंग सीन होगा तो मैं अपने पास सैनिटाइजर रखूंगी और सामने वाले पर सीन से पहले छिड़क दूंगी. कोई रिस्क लेना ही नहीं, इतना ही नहीं मैं तो अपना मेकअप भी खुद करूंगी और मैं अब इसके लिए कई मेकअप ट्यूटोरियल्स ले रही हूं. ”

शूट शुरू होने पर श्रद्धा ने बताया की अभी कुछ डेट फिक्स नहीं है लेकिन एकता कपूर वो हमारे लिए बेस्ट ही सोचेंगी. इसका मुझे पूरा यकीन है और ये बात भी सच है की इस लॉकडाउन ने हमें सच में आत्मनिर्भर बना दिया है.

Advertisement
Advertisement