scorecardresearch
 

35 साल पहले अमिताभ का इलाज करने वाला डॉ. पहुंचा KBC, बिग बी ने क्यों मांगी माफी?

कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन के कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में खास शख्स ने एंट्री की. इस बार हॉट सीट पर देश के बेस्ट कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर रमाना राव बैठे.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन के कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में खास शख्स ने एंट्री की. इस बार हॉट सीट पर देश के बेस्ट कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर रमाना राव बैठे. रमाना राव से मिलकर अमिताभ बच्चन भी काफी उत्साहित दिखे. रमाना राव ने शो में एक ऐसा किस्सा शेयर किया जिसके बाद बिग बी ने खुद हाथ जोड़कर माफी मांगी.

दरअसल, शो में रमाना राव ने कहा- मेरा जो प्रोफेशनल कर्व उस दिन शुरू हुआ जिस दिन मेरी आपसे मुलाकात हुई. 35 साल पहले मुझे एक दिन मुझे रात में 1.30 बजे एक फोन कॉल आया. फोन पर मुझे बोला जल्दी आइए मेरे दोस्त का तबियत ठीक नही है.  अगर आप इन महान व्यक्ति को छुएंगे तो उस दिन से आपकी जिंदगी बदल जाएगी.

'मैं हैरान हो गया. जल्दी-जल्दी उठा. इतना बड़ा आदमी बोल रहा है तो मैंने अच्छा सा सूट पहना. 2 से 3 मिनट में मैं वहां निकल गया. वहां जाकर मैंने रूम ओपन किया. वहां थे आप. आपको उस दिन काफी बुखार था. आप उस दिन कांप रहे थे.'

Advertisement

रमाना राव ने कहा- 'मैंने आपको देखा, दवा दी. अगले दिन तक आप अच्छे हो गए. मुझे बहुत खुशी मिली. लेकिन मुझे पता था कि जब मैं घर वापस जाऊंगा तो कोई इस बात यकीन नहीं करेगा. इसलिए मैंने आपका ऑटोग्राफ ले लिया था.' इसके बाद सभी जोर-जोर से ताली बजाने लगते हैं.

इस पर अमिताभ बच्चन पूछते हैं कि ये कब की बात है? मुंबई की बात है या कहीं और की? डॉक्टर ने कहा- बेंगलुरु की बात है ये. इस पर अमिताभ कहते हैं- हो सकता है 84 में मैं वहां शूटिंग कर रहा था. हां धीरे-धीरे याद आ रहा है. अमिताभ ने उनसे माफी मांगते हुए कहा- मैं क्षमा चाहता हूं कि उस समय मैं आपको पहचान नहीं पाया. हमारी शुभकामनाए आपके साथ हैं.

Advertisement
Advertisement