scorecardresearch
 

काया को चैलेंजिंग रोल मानती हैं कंगना रनोट

कंगना रनोट अपनी अगली फिल्म कृष-3 में एलियन काया के अवतार में हैं. यह लुक एकदम नए ढंग का है. कंगना धमाल मचाने के लिए तैयार हैं, और आने वाले समय में उनकी रज्जो, रिवॉल्वर रानी, उंगली और क्वीन देखने को मिलेंगी.

Advertisement
X
कंगना रनोट
कंगना रनोट

कंगना रनोट को हमेशा से उनके स्टाइल और फैशन स्टेटमेंट के कारण बॉलीवुड में पहचाना जाता है. अब वे अपनी अगली फिल्म कृष-3 में यह सारा मसाला एक साथ लेकर आ रही हैं.

फिल्म में वे एलियन काया के अवतार में हैं. फिल्म में वे म्युटेंट बनी हैं और ग्लैमर की जिम्मेदारी संभाले हुए नजर आ रही हैं. फिल्म में नेगेटिव शेड में हैं और उनका साथ काल बनकर विवेक ओबेरॉय देंगे. उन्होंने इस कैरेक्टर के बारे में कहा, “यह एलियन और सुपरवुमन जैसा है. मेरा लुक काफी हटकर है. मैं सेक्सी होने के साथ खतरनाक भी हूं. इस लुक को हासिल करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है. यह काफी चुनौती भरा रहा है.”

यही नहीं, 26 वर्षीया कंगना रनोट आने वाले समय में डायरेक्शन करती हुई भी नजर आ सकती हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई डायरेक्टर के साथ मिलकर एक शॉर्ट फिल्म बनाई है जो अमेरिका में शूट हुई है. वे फिल्म डायरेक्ट करने से पहले अपनी सभी तैयारियां पूरी कर लेना चाहती हैं. यही नहीं आने वाले समय में उनकी काफी दिलचस्प फिल्में भी देखने को मिलेंगे, जैसेः रज्जो, रिवॉल्वर रानी, उंगली और क्वीन. अब कंगना धमाल मचाने आ रही हैं.

Advertisement
Advertisement