scorecardresearch
 

कृष-3 में काया का रोल चैंलेंजिंग रहाः कंगना रनोट

अपने अलग-अलग लुक्स से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली कंगना रनोट अपने चाहने वालों को अपने लुक से हैरत मे डालने के लिए तैयार हैं. वे कृष-3 में नेगेटिव शेड लिए काया नाम की सुपरवुमन का किरदार निभा रही हैं. जिसके लिए उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

Advertisement
X
कंगना रनोट
कंगना रनोट

अपने अलग-अलग लुक्स से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली कंगना रनोट अपने चाहने वालों को अपने लुक से हैरत मे डालने के लिए तैयार हैं. वे कृष-3 में नेगेटिव शेड लिए काया नाम की सुपरवुमन का किरदार निभा रही हैं. उन्होंने इस किरदार के लिए काफी मेहनत की है. उनका यह लुक आसानी से नहीं मिला है. कंगना का सूट पूरी तरह लेटेक्स रबड़ से बना हुआ है, और इसे गेविन मिगल ने डिजाइन किया है. इस सूट को बनाने में 45 दिन लगे और 25 अलग-अलग डिजाइन के बाद इस सूट को पसंद किया गया. डिजाइनर गेविन को कंगना की बॉडी के हिसाब से सूट बनाना था और इसके लिए उन्होंने डायरेक्टर राकेश रोशन के साथ मिलकर यह सूट बनाया.

ड्रेस डिजाइनर गेविन की तारीफ करते हुए कंगना कहती हैं, “इस सूट को पहनकर काम करना काफी मुश्किल था क्योंकि यह सूट लेटेक्स रबड़ से बना हुआ है. इसमें गर्मी कुछ ज्यादा ही लगती थी.” हालांकि कंगना ने ऐक्टिंग करते समय इस बात को जरा भी तवज्जो नहीं दी और शूटिंग को बेहतरीन ढंग से अंजाम दिया. इस सूट को पहनने में दो घंटे लगते थे. इसी बात से अंदाज लग जाता है कि सूट कितना कितना तंग रहा होगा.

अगला कदम था बाल और जूते जो बड़ी रिसर्च के बाद कंगना के किरदार के मुताबिक फिट बैठ सके. कंगना कहती हैं, "इस तरह का रोल शायद ही किसी ने निभाया हो. यह रोल बहुत ही चैलेंजिंग रहा है क्योंकि इस रोल के लिए हमने काफी मेहनत की है और सुपरवुमन दिखने के लिए हर संभव कोशिश की है. कृष-3 के ट्रेलर के बाद जो सरहना मिली है वह मेरे लिए काफी मायने रखती है." कृष-3 के ट्रेलर को रिलीज हुए चार दिन बीते हैं और यूट्यूब पर इसे देखने वालों की संख्या लगभग 60 लाख पहुंचने वाली है.

Advertisement
Advertisement