scorecardresearch
 

सोनम की संगीत में डांस नहीं करेंगे भाई, खुशी- जाह्नवी पर भी कंफ्यूजन

सोनम कपूर की शादी के लिए उनके दोस्त और करीबी बहुत एक्साइटेड हैं. सभी डांस की रिहर्सल भी कर रहे हैं, लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो श्रीदेवी की दोनों बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर संगीत में परफॉर्म नहीं करेंगे.

Advertisement
X
सोनम कपूर अपने कजिन्स के साथ
सोनम कपूर अपने कजिन्स के साथ

सोनम कपूर की शादी के लिए उनके दोस्त और करीबी बहुत एक्साइटेड हैं. सभी डांस की रिहर्सल भी कर रहे हैं, लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो श्रीदेवी की दोनों बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर संगीत में परफॉर्म नहीं करेंगे.

फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, जाह्नवी, खुशी और सोनम के भाई हर्षवर्द्धन संगीत में डांस नहीं करेंगे. डांस रिहर्सल की सामने आ रहे वीडियो में तीनों कहीं नजर भी नहीं आ रहे. पहले खबरें आई थीं कि जाह्नवी, श्रीदेवी के गाने मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां हैं और किसी के हाथ ना आएगी ये लड़की पर डांस करेंगी.

सोनम को शादी में ये शानदार तोहफा देंगे करण जौहर

शुक्रवार को करण जौहर और वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर डांस रिहर्सल के वीडियो शेयर किए थे. रिहर्सल के समय अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, रिया कपूर और सोनम के कुछ रिश्तेदार नजर आ रहे थे.

Advertisement

खबरों के मुताबिक, अनिल कपूर फिल्म दिल धड़कने दो के गल्ला गूड़ियां गाने पर डांस करेंगे. वहीं, अर्जुन और रणवीर के माइ नेम इज लखन गाने पर डांस की चर्चा है. सोनम, आनंद के साथ मस्ककली गाने पर परफॉर्म कर सकती हैं.

आपको बता दें कि 7 मई की शाम 4 बजे से सोनम और आनंद की मेंहदी की रस्म शुरू होगी. इस फंक्शन के लिए ड्रेस कोड इंडियन फेस्ट‍िव-वाइट शेड रखा गया है. मेंहदी की रस्म का वेन्यू सनटेक, सिग्नेचर आइसलैंड BKS रखा गया है.

शादी में इन 3 डिजाइनरों की आउटफिट में दिखेंगी सोनम, टाला हनीमून

दूसरे दिन 8 मई को सुबह 11 बजे से 12:30 बजे तक शादी का प्रोग्राम रखा गया है. शादी की वेन्यू रॉकलैंड, 226 बैंडस्टैंड, बांद्रा है. शादी में आने वाले मेहमानों को इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस कोड में आना होगा. तीसरे दिन यानी 9 मई को ग्रैंड रिसेप्शन की तैयारी की गई है. रात 8 बजे यह प्रोग्राम शुरू होगा. इस इवेंट के लिए वेन्यू द लीला, मुंबई रखा गया है. रिसेप्शन पार्टी में आने वाले मेहमानों के लिए ड्रेस कोड इंड‍ियन और वेस्टर्न फॉर्मल रखा गया है.

Advertisement
Advertisement